समूह का अर्थ हैं,सामंजस्य बना के संग में कार्य करना!
सब में काम का बटवारा कर,संग सबके आगें बढ़ना!
कुछ उत्तेजित हैं,कुछ की गति मद्धम सबकों लेकर होगा बढ़ना!
एक बिन भी समूह अधूरा हैं,इस बात से ही सब निश्चित करना!
करता जो निष्ठा से मेहनत,उसको हरदम प्रोत्साहित करना!
सबकुछ तो ठीक हैं किंतु,सब जन क़े प्रति पारदर्शिता क़ायम करना!
तब होगा समूह का मतलब,औऱ"सही निर्णय"स्थापित करना!

- मृणालिनी