आजादी के नाम पर,
हमलोग इतने आजाद हो गए
कि एक छोटे बच्चों को पेट भरने के लिए
"तिरंगा" बेचना पड़ रहा है।।
❤🇮🇳💖-
आपकी हंसी मेरे इश्क़ से मिलती है,
जो बेवफ़ा थी।।।
😔😔 read more
दिल के मसले भी, उन दिनों लाजवाब थे।
कभी उनके थे, अब आजाद है।।
❤💕❤-
Kavi-kavi जिंदगी,
इतनी khamosh कर देती है न।
कि...सबकुछ अपना होने के,
वावजूद भी, अपना-सा नहीं लगता।।
😔💔😔-
Ek "झलक" फिर से चाहिए,
मुझे last दिसंबर की।
शायद, January जीने मजा,
और भी दुगुनी हो जाए।।
💖❤️💖-
इक छोटी सी उम्मीद थी इस दिल में तुम्हारे लिए।
तुम्हारे जाने के बाद ये भी खत्म हो गई।।
😔💔😅
-
उदासी
बहुत खुश है मेरे कुछ अपने,
मुझे न चाहने वालों की तरह।
फिर भी पता नहीं,
मेरी इक खुशी से इतनी"उदासी"क्यूं है।।
🙃💔🙃-
बड़ी तकलीफ़ होती है जनाब,
किसी और का दिल,
खुद के दिल के साथ संजोए रखना।
जब अपना दिल ही खुद से खामोश हो तो???
😔💔😔-
❤️आशिक़ी❤️
मैंने हर उम्र में,
खुद के लिए जिया हूं।
"कम्बख़त" ये आशिक़ी,
खुद पर भारी पड़ गया।।
😔💔😔-
तुने मुझे Reject किया,
मैंने किसी और को Reject किया।
पर, ऊपर वाले ने.....
मुझे किसी और के साथ Select किया।।
😊❤️😊-
मैं.....
इतना बिगड़ा हुआ हूं कि,
मैं खुद को सुधारने के लिए।
तुम से इश्क़❤️कर बैठा।।
😊❤️😜-