बैठना ही है तो,
ख्वाब ऐ तख्त पर बैठो!
तख्त-ए-ताऊश बनवाकर तो शाहजहाँ भी बैठा था!!
-
पहले लोग आपका तिरस्कार करेंगे
फिर आपका वक्त बदलेगा
फिर वॊ लोग आपका स्वागत करेंगे
वक्त बादशाह बन जाएगा
और आप शहंशाह बन जाएंगे!-
माँ ममता का मंदिर है,
हिमगिरी सा विस्वाश है
माँ प्रेरणा की प्रीत-सी
काबा है कैलाश है!-
कर्म की प्रधानता जहां होती है वहीं पर साधना फलित होती है ।जीत की मणि
तो संघर्ष के समुद्र में ही गोते खाकर प्राप्त होती है।-
पुलवामा हमले से हमारी रूह गई है काँप ।
कब तलक अब दूध पियेंगे ये जहरीले सांप।
एक और सर्जिकल स्ट्राइक करों नरेंद्र मोदी जी।
गर्दन धड़ से अलग करों नहीं करना उनको माफ।
#Pulwama #CRPF #KashmirTerrorAttack #surgicalstrike
-
कहते हैं जिंदगी एक जंग है
और इसमें जीत हासिल
वही करता है
जो वक्त के साथ साथ
खुद को जीत लेता है!
-
हर बात मेरे जहन में है
इसका जिक्र भी हर बार होगा
ये किताबों की पन्ने नहीं
जो फार दिए तो
मेरे कुछ यादें गायब हो जाएगी-
नफरतो का दौर जारी है और उसमें भी हम मुस्कुरा दे ये बेहद लाजवाबी है।
-
हर खेल पर्दे के पीछे होती है पर ये कितना अजीब है ना लोग अभिनय आपके सामने करते हैं।
-