Caption
-
मरीचिका
(#मरीचिका)
698 Followers · 4 Following
तलाश है सिर्फ़ तेरी..
Joined 10 April 2018
1 APR 2020 AT 21:47
तमाम दुश्वारियाँ ज़िन्दगी से मिटा सकता था
पर बेपनाह इश्क़ मेरा सिर्फ़, उसे नागवार गुज़रा!-
18 JUN 2019 AT 23:57
समंदर ने कितनी दफ़ा उछाल कर
नदी को भेजा किनारे की ओर वापिस
पर एक बार समंदर को समर्पित नदी का
फिर लौटना मुनासिब नहीं था,
ये तो महज पानी की कहानी है
जो अपनी फ़ितरत नहीं बदलता..
और तुम कहते हो कि मैं वापिस लौट जाऊँ?-
7 MAY 2019 AT 1:36
और जब उस दिन दुनिया के सभी प्रेमी प्रेमिकाओं के पंख कतर दिए गए...
तो उन्होंने ज़मीन पर ही बना लिया विरह का घरौंदा..
और लिखने लगे उसमें रहकर प्रेम पर कविताएँ..
.
.
ताक़ि बची रहे प्रेम की उड़ान आने वाली पीढ़ी के लिए...-
29 APR 2019 AT 13:18
मैं मरा नहीं था, आज फिर भी कुछ मर गया
जानाँ तेरा जाना, अचानक लौटने से बेहतर था-