मेरे पास से जो गुजरा तो हाल तक न पूछे,
मैं कैसे मान लूं की वो सख्श हर किसी के
हिफाजत की दुआ मांगता है..!!-
|| राधे राधे ||
Follow me on insta: Mridul_sarraf
मुठीभड़ दोस्त है और कतरे भड़ यारी है,
जो रहेता है निभाता है ठीक है वरना अपनी भी खूदारी है।
हम झूठी दोस्ती का दिखावा नहीं करते,
हम दोस्ती के नाम पर छलावा नहीं करते।
अब जिंदगी उस दोड़ में है जहां हम अब दोस्त कम बनाते है।
ऐसा है ना की अब हम दोस्ती के नाम पर सांप पाला नहीं करते।-
आज ख्याल में तेरी मुलाकात से जाना,
फिर एक एहसास मुझे सताने लगा।
कि तुझसे मिल कर मंजिल तो मिल जाएंगी,
लेकिन तुझसे मिल कर सफर थम जाएगा।
- Mridul Sarraf-
तुझे देखने के बाद कुछ
यूँ जान मैं जान आती है,
जैसे सालों से बंद पंछी
के आँखों के सामने
आसमान आती है,
फिर भी फ़क़त बस
फर-फरा कर रह जाता हूँ ,
वो जो उर्ना भूल गये हो..
खुला आसमान कहाँ
उनके काम आती है….-
ये इश्क़ भी कितने कमाल की बातें हैं,
परिंदा पिंजरे में रहता है और फ़र्फ़राता भी नहीं,
कहने को तो दरमियाँ सिर्फ़ इश्क़ रहती है,
लेकिन शख़्स सिर्फ़ दिमाग़ लगाता है,
दिल लगता ही नही…
-
तु पास है बहोत यूँ तो,
लेकिन अब पहले जैसे करीब नहीं लगता,
हमारे दरम्यान ये फासला,
तुझे क्या ये अजीब नहीं लगता..??
-
जिंदगी की असलियत जिंदगी भर साथ चल कर पूछना,
अगर चल सको तो जिंदगी के बाद चल कर पूछना,
कितनी हसीन थी वो रातें ये सब पूछते हैं,
अगर पूछ सको तो तुम बस वो तनहा रातें पूछना।
-
एक मैं था जिसके अश्क थमते नहीं थे,
और एक वो था जो कभी रोता नहीं था।
एक मैं था जो हर बार अपनी
आगोश में उसे भर लेता था,
और एक वो था जो उस आगोश से लिपट
कर भी कभी उसका होता नहीं था।
-