mridul pandey   (मृदुल कपिल)
67 Followers · 3 Following

चोर हूँ .. आपके एहसास चुरा अफसाने लिखता हूँ !
Joined 2 August 2017


चोर हूँ .. आपके एहसास चुरा अफसाने लिखता हूँ !
Joined 2 August 2017
20 MAR 2023 AT 22:06

"हम ...सोचते बहुत है
और
महसूस बहुत कम करते है "

-


2 FEB 2023 AT 12:39

हो सकता है दूसरे प्रेमियों की तरह..


मैं तुमको बार बार गुलाब न दूँ ... ,

पर मुझ पर ये यकीन करना मेरे प्रिय!!


मैं तुम्हारा हर कदम पर साथ जरूर दूंगा ।।

-


28 JAN 2023 AT 11:10

अपनी अनगढ़ भवनाओं को
किसी के साथ बांट कर ,
हम अपने मन के साथ
सबसे बड़ा अपराध करते है ।

-


20 JAN 2023 AT 15:35

" जब महंगे तोहफों की जगह
अचार औऱ चायपत्ती जैसी चीजों का
आदान-प्रदान होने लगे तो , समझिए
" ....प्रेम ..."💝
अपनी सर्वोच्च स्थिति में है ।

-


12 JAN 2023 AT 14:00

"...बुरे वक्त में हंसने वाले अक्सर भूल जाते है कि वक्त की सबसे बड़ी खासियत ये होती है वक्त बदलता जरूर है ।
लेकिन तब आपकी हंसी गूंजती रह जाती है।

पर यकीन रखिये आपके बुरे वक्त में आपका मजाक नहीं आपका साथ दूंगा .."

-


11 JAN 2023 AT 19:27

यही दुनियाँ है साहब !!यँहा

आपकी खुशियां

लोगों को खरीदी हुई औऱ
आपके दर्द
बनावटी ही लगेंगे ।।।

-


3 JAN 2023 AT 20:49

मैं ..!
बाटूंगा "तुम से " ...

अपनी हर खुशी, हर सुख और हर हर्षित पल को

लेकिन

मैं
नही बांट सकता तुम से
अपनी पीड़ा , अपना दुःख और अपनी उदासी के पल ।।।

तुम सहभागी हो मेरी उमंगों /मेरे सपनो के ...

पर मेरी उलझने / असफलताएँ ....
मेरी व्यग्तिगत पूंजी है ।

-


15 NOV 2022 AT 21:24

" शोर..!!
से भरे इस शहर में अब
शांति महज तुम्हारे स्वर में है .."

-


7 OCT 2022 AT 16:08

तुम्हे याद है ?
तुमने भेजी थी अपने शहर से
एक इत्र को बोतल..!

बस तब से मेरे लिए तुम्हारे शहर की पहचान वही छोटी सी इतर की बोतल से ही है।


कितनी अजब बात है तुम्हारा बड़ा सा शहर मेरे लिए इस नन्ही सी बोतल में कैद है ?

-


19 MAY 2022 AT 0:23

" आजकल ठीक वैसे ही , उलझी है ये दुनियां ,

जैसे उलझता हूँ मैं , हर बार..

तुम्हारे इक छोटे से "..... हम्म " में "

-


Fetching mridul pandey Quotes