mridul pandey   (मृदुल कपिल)
67 Followers · 3 Following

चोर हूँ .. आपके एहसास चुरा अफसाने लिखता हूँ !
Joined 2 August 2017


चोर हूँ .. आपके एहसास चुरा अफसाने लिखता हूँ !
Joined 2 August 2017
11 JUL AT 22:33

मेरे जीवन के दो मूल सिद्धांत है
" पहला मैं अपने शारीरिक सुख के लिए किसी स्त्री का उपयोग न करूँ ..
औऱ दूसरा मैं अपने आर्थिक सुख के लिए किसी ब्यक्ति का
उपयोग न करूँ "

-


2 JUL AT 12:18

प्रिय पुरुष !
" तुम मोटे हो जाओ,
तुम्हारे बाल उड़ जायें,
और तुम भद्दे दिखने लगो
ताकि कोई और चुड़ैल तुम्हें देखे भी नहीं "
ये बात सच्चे प्रेम में पड़ी एक स्त्री ही कह सकती है अपने पसंदीदा पुरुष से।
इस लिए कभी खोना नही ऐसी स्त्री को ..

-


11 JUN AT 23:50

प्रेम की केवल सुगंध होती है व्याख्या,
विज्ञापन या स्पष्टीकरण नहीं...!


#मोहब्बत_24_कैरेट

-


23 MAR AT 16:42

" प्रेम में चाँद तारे टूटे न टूटे ,

लेकिन तुम्हे ऐसा प्रेम करूँगा कि

प्रेम से तुम्हारा भरोसा कभी नही टूटेगा। "

-


8 MAR AT 15:36

जो लोग ये समझ नहीं पाते कि औरत क्या चीज़ है ?

उन्हें पहले ये समझने की ज़रूरत है कि

औरत

चीज़ नहीं है!

-


16 JAN AT 13:05

अब मन
धीमें धीमें अब उस श्मशान घाट की तरह होता जा रहा है ,
जिसने अपने सीने मे लाखो जलती चिताओं का
ताप सहा है ।
..और जिसके पास समाधान के लिए सिवाय कसैले धुएं के अतिरिक्त कुछ भी नहीं ।

-


6 JAN AT 22:40

"...बर्तन खाली हो तो ये हरदम ये मत सोचना कि
ये कुछ मांगने ही चला है..

हो सकता है वो सब कुछ
बांट आया हो ..."

-


4 JAN AT 23:46

भाई के जाने ने बड़ा बनाया
... और पिता के जाने ने बुजुर्ग !!

-


3 JAN AT 23:38

" ..पता नही कितनी सारी चीजें है , जिनका हम कुछ भी नही कर सकते।
बस मूक दर्शक बन देखते रह सकते है।
सब होता हुआ ...सब घटता हुआ ।
धीरे धीरे.."

-


27 DEC 2024 AT 11:51

" ..तो फिर बताइये
2024 में आपने मुझे जितना जाना है , अच्छा / बुरा कुछ भी ..उस आधार पर आप मुझे कैसे परिभाषित करेंगे ? "

-


Fetching mridul pandey Quotes