अब छोड़ दिया लोगों से बात करना,
क्योंकि
अब लोग ज्यादा बोलने लगे हैं।-
@mrfailure143_
जो कमाने लगें वो उड़ाना भूल गए।
ये आज कल के लौंडे attitude,ego के चक्कर में
सर झुकाना भूल गए ।-
शौक पैसों का रखते हो तो कमाना सीखो,
दहेज के पैसों पर कबतक गुजारा करोगे।-
जिंदगी इम्तेहान हो गई है
जिसे मैं देखकर खुश रहता हूं,
वो मुझे देखकर परेशान हो गई है।-
सब नहीं बस कुछ थे जो ज्यादा समझदार निकले,
थे कुछ लोग जिन्हें अपना समझा बस वही
गद्दार निकले।-
मैं भटकता रहता हूं आज भी अकेला,
कोई अब मेरे साथ नहीं है।
पहले रहते थे तुम साथ मेरे
अब कोई मेरे आसपास नहीं है।
एक रास्ता ऐसा भी है,
जिसपर आज भी मैं अकेला हूं।
-
छोड़ अगर देना तुम हमको तो इग्नोर ना करना।
देख कर ऑनलाइन तुम ऑफलाइन न होना।
रोज की तरह तुम मेरे हाल जान लेना ।
अगर कभी सामने आ जय तेरे ,
तो मुझे देखकर मुंह न मोड़ना ।
।।उससे बस मेरी इतनी सी गुजारिश थी।।
😭😭😭😭😭😭-
Hii good evening
To all my friends.....
If u like shayari then you can follow me on Instagram..
@mrfailure143_-