Hello
-
Engineer by Profession
Poet at heart 💙
Storytelling is in my veins!
My words are m... read more
वो कपड़े उतारने को प्यार समझ बैठी
मैंने दुपट्टा देकर सीने से लगा लिया ❤️-
वो पूछतीं है, मैं क्यूँ?
तुमसे मैं, मैं जो हूँ, मैं बोल देता हूँ
वो पूछतीं हैं, क्या देखते हो आँखों में मेरी
अपनी दुनिया सारी, मैं बोल देता हूँ
वो पूछतीं हैं, क्यूँ मुस्कुराते हो देखकर मुझे
खुश रहता हूँ साथ तुम्हारे, मैं बोल देता हूँ
वो पूछतीं हैं, क्यू ख़ास हूँ मैं
दिल के पास हो तुम, मैं बोल देता हूँ
वो पूछतीं हैं, प्यार करते हो क्या
साँचा प्रेम है तुमसे, मैं बोल देता हूँ-
सुनो,
अब तुम जो मिल गयी हो
दूर तो ना जाओगी?
वो क्या है ना आदत हो गई है तुम्हारी
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों में उलझने की,
तुम्हारी बातों से सुलझने की
तुम्हारे चेहरे पे ठहरने की
तुम्हारी मुस्कराहटों पे पिघलने की
तुम्हारे साथ खिलखिलाने की
तुम्हें अपना बनाने की
हर पल को अपने, तुम्हारा बनाने की
हाँ अब आदत हो गयी है मुझे,
तुम्हें अपना घर बनाने की ❤️-
When i ask "how do my hairs look?", just come close... mess them up... and say "Now a way better♥️", wtf is "they always look fine".
-
When i say, "I gotta go", just smile and sing "अभी ना जाओ छोड़ कर, ये दिल अभी भरा नहीं ♥️" wtf is "Sure, see you later".
-