मैं सिर्फ तेरे लिए लिखता हूं ये तू याद रखना
मैं मिट भी जाऊ ग़र तो तू मुझे लिखना-
Mr. Vyas
32 Followers · 35 Following
Joined 30 August 2020
3 AUG 2022 AT 15:06
28 JUL 2022 AT 7:30
जब हँसाता हूं तो सभी लोग खुलकर दिल से हँसते हैं
लेकिन जब रोता हूं तो कोई नही पूछता की क्या हुआ
-
22 JUL 2022 AT 3:16
प्यार मिले माँ सीता जैसा चाहे वो देरी से मिले
फिर चाहे चौदह बरस क्या चौदह जन्म का वनवास मिले-
19 JUL 2022 AT 11:30
ख़ुदा ने मुझसे ये तो कहा था की हर कोई तुझसे बहुत प्यार करेगा
लेकिन ये नही कहा था की जिससे तू प्यार करेगा वो तुझसे दूर रहेगा-
13 JUL 2022 AT 10:23
मिलेगा कभी ख़ुदा तो मैं ये पूछूंगा
लोग सच्चे प्यार को तरसते हैं क्या मैं झूठे प्यार को भी तरसूँगा-
4 JUL 2022 AT 19:27
कभी-कभी रोना भी सेहत के लिए अच्छा होता है
क्योंकि अपने अंदर जो दर्द रूपी कचरा होता है वो बाहर निकल जाता है-
29 JUN 2022 AT 9:13
बात करने के लिए और दिल बहलाने के लिए तो बहुत मिल जायेंगे
जरूरत तो उसकी है जो हर बात को समझ सके और दिल की गहराई में समा सके-