श्री कृष्ण को भगवान मानो या इंसान, कहानी मानो या
शास्वत, साथी मानो या छलिया पर अगर उनपे भरोसा
रखोगे तो वो हमेशा साथ देंगे क्यूंकि मेरा मानना है भगवान
श्री कृष्ण शास्वत है और अपने भक्तो पे सदैव दृष्टि बनाए रखते हैं ❤️
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏-
JNV|Ald univ|DU|LBSNAA Dream
👉 ये सिलसिला है उन ख्वाहिशों का जो कुछ पू... read more
तुम रागिनी गुनगुनाना
मैं मधुर बांसुरी बजाउगा
अपने निश्छल प्रेम का
कुछ ऐसा परचम लहराऊंगा
शिव-पार्वती सी ये
हमारी जोड़ी बने या ना बने
तुम मेरी राधा बन जाना
मैं तुम्हारा कृष्ण बन जाऊंगा ❤️
- संजय ✍️-
As we are celebrating the victory of Shri Ram over Ranav, victory of God over evil today, May God bless you with sense to understand the difference between good and bad, moral and immoral, sacred and profane, and may god also give us courage to fight evil....
HAPPY VIJAYADASHAMI 🙏-
बसंत की सुहानी हवाएं तुम्हारे किस्से सुनाए
जो कर दूं तुमको चांद के सामने
तुम्हे देख के बेचारा चांद भी शरमा जाए
क्या मोनालिसा क्या वो इंद्रलोक की परियां
हो अगर कोई इस जहां में सबसे खूबसूरत
वो भी तुम्हारी खुबसूरती देख घबरा जाए ❤️
- संजय ✍️-
जो मैं तुम को कर दूं चांद के सामने
बेचारा चांद भी शरमा जाए
हो अगर कोई इस जहां में सबसे खूबसूरत
वो भी तुम्हारी खुबसूरती देख घबरा जाए ❤️-
मन में जो भी द्वेष है
उसको तुम निकाल दो
मित्र हो जैसा भी हो
उसको तुम स्वीकार लो
रख भुजाओं बल इतना
हर मित्र को नाज हो
जब मित्र हो संकट में तो
तुम कर्ण का अवतार लो
Happy friendship day ❤️-
मत पूछ हमसे कि
हम काम क्या करते है
जो हमे छोड़ कर चले गए दूर कही
हम उनसे अभी भी इश्क करते हैं ।
- संजय-