Mr Rider   (Joker)
27 Followers · 18 Following

KARMA and TIME
Joined 28 August 2017


KARMA and TIME
Joined 28 August 2017
28 MAR AT 3:41

बडे नादान थे वोह
जिद़गी-ए-सफर मे अंधेरा क्या हुआ;
जुगनू का साथ छोड गए !

-


5 FEB AT 18:41

समंदर की तरह हु मैं,
बस किनारे पर चहकता हु;
हौसला करके भीतर आया,
वहीं जान सका मेरा ठहराव !

-


5 MAY 2024 AT 11:47

जब बेताबी खत्म
तब कामयाबी शुरू

-


20 MAR 2024 AT 1:46

जब भी मुझे कुछ पसंद आता है
खुदा उसे दूसरे के लकीरों में लिख देता है

-


23 DEC 2023 AT 21:28

ठोकरे लगती गयी
तजुर्बा मिलता रहा
उम्र ढलती गयी
नादानी खलती गयी

-


18 NOV 2023 AT 13:36

वापस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी
बोला पता सही था पर लोग बदल गये

😑

-


30 OCT 2023 AT 5:33

आज रात फिर याद आये तुम
और एक दिन कटेगा तन्खा़ मे से

-


26 OCT 2023 AT 3:08

मोह्हबत का शोक नहीं
हम आवारगी करते है;
हूस्न मुबारक हो तुमको
हम सादगी पे मरते हैं !

-


8 OCT 2023 AT 12:54

मोह्हबत मे जख्म खाये हुए हम
निकाह से मरहम लगाने चले

-


5 OCT 2023 AT 21:31

जा बद्दुआ है तुझे मेरी
तेरी औलाद को भी इश्क मुक्कमल न हो

-


Fetching Mr Rider Quotes