सबको दिखती है मेरे आँगन में बरसात,
मेरे हाथ है बस बंजर ज़मीन का साथ,
मुझे नहीं करनी है किसी से गुफ्तगू की बात,
कुछ दर्द ए ज़ख्म दफ्न होंगे सिर्फ मेरे साथ……-
“The cruelty of the society is expecting emotions from those , who don’t have and ignore those , who value it.”
-
मौत आती नहीं मांगने से , ये दर्द जाता नहीं जाने से ,
किसी को प्यार तो किसी को एतबार चाहिए ,
एक हम है जिन्हें बस एक परिवार चाहिए,
हम मौत से रूबरू कई बार हुए ,लेकिन इस बार मौत से समझौता कर
लिया , कुछ वक्त और दे क़र्ज़दारी का , अभी बहुत कुछ चुकाना है
बाक़ी , पूरा होते ही ख़ुद -ब- ख़ुद आँखे बंद कर के तुझे बाहो में भर लेंगे
ऐसे , की लोग लाख मनाए मुझको , ये आँख ना खोलेंगे कैसे !-
ना जाने कितनो ने दी क़ुर्बानी है, ये एक अकेली नहीं मेरी कहानी है ।
ये तो बस अंधविश्वास की कहानी है ।-
ये सत्य है या कोई कृत्य है,
भावनाओं से भरा एक नृत्य है ,
कुछ पल जो पहले मृत्य है ,
अब जाने कैसे वो जीवंत है,
मानो सब मेरे बस में है, फिर क्यों सब इतना बेबस है
, कृत्यों से में एक स्वर्ण हूँ, फिर क्यों जैसे मैं कर्ण हूँ,
कलियुग में जन्मा सत्य हूँ, फिर भी क्यों मैं अतृप्त हूँ।
पापी, अधर्मी क्यों निष्पाप है, संतों को क्यों संताप है।
धर्मी को वेदना पर्याप्त है, अधर्मी को न पश्चताप है,
ये सत्य है या कोई कृत्य है,
भावनाओं से भरा एक नृत्य है ।-
कुछ दिनों का ढोंग दिखा कर,
भोले माँ - बाप रिझाये, घर बैठे राम - सिया को,
वो समझ ना पाये, लोगो के दिखावे से वो भी बच ना पाये,
राम - सिया को पाकर भी वो मन ही मन ललचाये,
भेज उन्हें वनवास वो खुद भी बहुत पछताये, लोग - लाज
की परवाह कर, अपना आज गवाये, स्वर्ग - नरक
की बातों में फ़स वो अपना राज्य गवाये,
इस कलयुग में सतयुग का परिवार समझ न पाये,
उसकी माया वो ही जाने, हर कोई समझ न पाये,
भाग्य लिखा हो जिसका उसने, उसे कोई बदल न पाये...-
निगाहों में निगाहे डाल कर
हमे हमारी गलतिया बता दो ।
हमसा कोई एक भी मिला हो इस दुनिया में ,
तो हमे गलत और ख़ुद को सही बता दो ।
हो सके तो पाक -साफ़ इस दिल को और ना दुखा दो ।-
What is love ? Love is just an illusion nothing more than this. People love you not because they love you, actually you are loveable for them in particular time or situation but Once you are in your bad time , people show you the real face and the reality of humans are selfish…
-
Creating something new
like our creator(God) has
created in this universe.
It has given a new shape
to our life and life depends
on our habits.
-
यू जसबातो को ना बरबाद करो, ये दिन तो गिनती के है चार , उन रातों का क्या, जब होंगे तुम अकेले यार, जिंदगी के सफर में एक साथी चाहिए, जो आपके भीतर भी झांक सके और कह सके, रब ता सब का सी लेकिन इत्थे मैं तेरा सब सी..
-