प्यार का आगाज़ हैं वो ।
दिल को आवाज़ है वो।
बहुत डर लगता है जब पता चलता है,
की हमसे नाराज हैं वो|
-
मैं खुद ही खुद को नहीं जानता 😒
याद है मुझे वो Techpile का पहला दिन,
आंखों में वो सपने,वो पढ़ने का जुनून
हां। याद है मुझे वो Techpile का पहला दिन,
पीठ पर वो bag, वो html के tag..
वो कुछ बनने की आस, वो राहुल सर की क्लास,
हां। याद है मुझे वो Techpile का पहला दिन,
नई जगह आना, वो नए दोस्त बनाना,
वो रोज ऑटो से आना-जाना, जाकर task बनाना।
वो सर का पढ़ना, वो नई चीजें सिखाना ।
हां। याद है मुझे वो Techpile का पहला दिन |
वो opps के concept
वो हर हफ्ते test,
वो c # का code
वो टेडी पुलिया वाला रोड
हां, याद है Techpile के सारे दिन ।-
खाली पन्नों का शायर हूं मैं,
सिर्फ दिल की बातें लिखता हूं।
बंद आंखों का शायर हूं मैं,
मन की आंखों से देखता हूं।
दिल तो करता है अभी कह दूं उससे,
लेकिन दिल में उठ रहे तूफानों को रोकता हूं।-
खुद को दरिया और , मुझे किनारा समझने लगी हैं,
मेरे महरूम को देखकर मुझे बिचारा समझने लगी हैं..
क्या बताऊं कितनी गलतफहमी है उसे.
कुछ दिन घूमते क्या देख लिया
मुझे आवारा समझने लगी हैं..-
राहों में उनसे कल मुलाकात हो गई थी,
थोड़ी ही सही, मगर बात हो गई थी,
सोचा की गुजार दू सारी उम्र वहीं,
पर घर जाना था, क्योंकि रात हो गई थी 😒।
-
वो बालाजी वाली चाय,
वो बगल वाली गाय
हां, याद तो आयेगी ।
वो चाय की टपरी,
वो ट्रेन की पटरी
हां, याद तो आयेगी ।
वो बाटी का ठेला,
वो शिव बाबा का मेला
हां, याद तो आयेगी ।
-
अभी मेहनत देखी कहां है तूने, ये तो बस एक झांकी है ।
नहीं थक कर बैठ सकता मैं, मेरी मंजिल अभी बाकी है ।
-
दिल तो बातों से ही तोड़ दिया था उसने,
हथोड़ा तो सिर्फ दिखाने के लिए लाई थी ।
-
मैं मलहम- मलहम करता रहा,
वो दवा के साथ चली गई ।
मैं पानी-पानी करता रहा,
वो हवा के साथ चली गई ।
क्या बताऊं कितनी खराब थी किस्मत मेरी ,
मैं Python - Python करता रहा,
वो JAVA के साथ चली गई ।
-