Paid Content
-
उंची बिल्डिंगे बनाली लोगोने,
हमे निचा दिखाने के लिए
जा कर लोगो से कह दो,
हम तो जाएंगे,
सफेद कफन मे लिपट कर कब्र मे,
क्या तुम कफन भी रंगीन सिलवावोगे,
हमे निचा दिखाने के लिए-
उपर वाले प्यार करने के लिए
दिल दिया ही था
तो किस्मत मे बेवफाई क्यों लिखी
एक पल मोहब्बत और दुसरे पल
रूसवाई क्यों लिखी
हमारे जन्म दिन के दिन ही हमे रुलादे ऐसी
किस्मत मे हमारी ऐसी
हरजाई क्यों लिखी................?-
मार प्रेमेर भाषा काहा केनी कळेनी
मन जेती प्रेम व्हच
नेहमी उच छोरी मन मळेनी-
Two Types of Attraction.
1st is Laws of Attraction
:- these attraction is Create Lovely
Fellings for Likely person/Things
2nd is Loss of Attraction
:- these attraction is create bad
feelings for Likely Person/Things
These Are Depends upon Thinking of People's-
कुछ लोगोने अपनी जिंदगी ,अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड
को मनाने मे गुजारदी
और हमने हमारी जिंदगी ,उन्ही लोगो के लिए शायरी
बनाने मे गुजारदी-
काबिलियत है हमारे पास
लेकिन उसे पुरा करने के लिए
काला पैसा नही
जो थोडा सा है ओ मेहनत का है
लेकिन लोग कमाते है वैसा नही-
मै तो भुल गया हु तूझे लेकिन
ये दिल भुलाए नही भुलता
ये दिल जल रहा तुम बिन
जैसे बाती बिन दिया जलता-
चेहरी की बदसुरती से ज्यादा
दिल खुबसुरती देखी जाए तो
बेहतर होगा....
हालातो से ज्यादा उनकी
मजबुरी को देखा जाए तो
बेहतर होगा.....
धन-दौलत से ज्यादा उसकी
काबिलियत को देखा तो
बेहतर होगा....-