Kismat main hogi
To mill jaegi dost
Warna dekha toh
Chand Ko bhi bahut hai-
Pata hai,
Zindagi mein mahobbat,
Sirf ek hi thi
Baaki sab toh hazratein hain-
Tujhe pasand krne waale,
Tujhe chahne waale bahut hain
Tu khubsurat bahut hai,
Teri khubsurati pe marne waale bahut hain
Pr kya karoon mujhe khud pe gurur hai,
Or darta bhi hoon tujhse
Warna tere subject main number,
Hamare bhi bahut hain-
सुन तुझे याद है क्या
तेरे बिन जिए कितने दिन,
तुझे याद है क्या।
याद है क्या तुझे वोह बातें जो संग मेरे,
तू रात रात भर किया करती थी।
ज़िन्दगी छोड़ ख्वाबों ख्यालों को,
मेरे आगे रख दिया करती थी।
अगर करती थी इतना प्यार,
तोह ये रिश्ता टूटा क्यूं ।
और दोष मुझे देती है,
की तुम ही कारण हो इसके टूटने का।
चल मैंने मानी अपनी गलती,
पर तूने कितना गलत किया था मेरे साथ,
तुझे याद है क्या।-
जाने क्यूं फिर आज याद तेरी आयी है
तनहाई ने फिर आज ली अंगड़ाई है
बहुत रोया हूं मैं तेरी याद में
पर जाने क्यूं आज मुझे पल-पल मरता देख
उसकी आंखे भी भर आईं है-
तेरे सवाल का कोई जवाब नहीं है मेरे पास
की में तुझे बताऊं
इस टूटे दिल से रूठ चुका हूं मैं
और तेरा सवाल सुन के मुझे याद आया
की ये मोहब्बत का रास्ता तोह कबका छोड चुका हूं मैं।
-
तुम्हारी याद बहुत आती हैं, तुम्हें बताएं क्या
तुम कहो तोह अपना हाले दिल सुनाएं क्या
तुम कहो तोह तुम्हारे पीछे पीछे, तुम्हारे दिल तक आएं क्या
बताएं क्या तुम्हे की क्या गुजरती है जब तुम्हे
किसी और के साथ देखते हैं।
पर क्या करें गलती मेरी ही थी,
की तुम्हे कितना चाहते हैं
तुम्हें कभी बताया ही नहीं
ओर दोस्तों में ये राज़ छुपाया ही नही
की गुजरती है इस दिल पे बहुत
बस एक मौके के तलाश में हूं।
ओर कोई रोक नहीं सके गा मुझे,
तुझे अपना बनाने से,
मैं कुछ ऐसे फिराक में हूं।
-
उसकी बात भी मत करो मुझसे
वोह मेरी हर एक याद मैं बस्ती है
वोह जानती भी नहीं होगी मुझको
पर मेरी जान,
मेरी जान उसमें बस्ती है।-
Tere samandar ka kinara
Tera hai mera nhi
Aur mujhse na puch
Ki tu kya karta
Kyun ki,
Tere kamyabi ka mukaam
Tera hai mera nhi-
पूछते हैं दोस्त,
ज़िन्दगी में कोई है,
की अभी भी अकेला है तू
अब कैसे बताऊँ,
हर रोज़ इस दिल में एक चेहरा धड़कता है
पर वो धड़कन सांसें बन नहीं पाती हैं।
ओर मैं भी चाहता हूं बहुत किसी को
पर उसकी चाहत मेरी बन नहीं पाती है।-