Mr. lawyer  
4 Followers · 7 Following

Joined 5 August 2019


Joined 5 August 2019
11 JAN 2023 AT 23:47

मैं कभी जन्मा नही
मैं अमर हू पार्थ

मैं ही सबसे पहले हूं
मैं ही हूं सबके बाद...

-


30 OCT 2021 AT 1:26

तू रोया करे उठ उठ कर चांद रातों में

खुदा करे तेरा भी मेरे बगैर जी न लगे

-


7 JAN 2021 AT 21:15

एक अरसा हुआ, हमे खुलकर मुस्कुराए हुए
और वो लिखतीं है

Happiness looks great on your face...

-


18 SEP 2020 AT 9:42

इंसान ही गलत हूं मै ?

या गलत इंसान ही मिलते है मुझे ?

-


25 MAY 2020 AT 2:17

राजनीति में फैसले सही और ग़लत नहीं होते,

उनका मोल तो बस मक़सद पूरा करने का होता है ।



#बृजगोपाल

-


15 APR 2020 AT 23:10

हम हुए गैर जब उनको कोई उनके जैसा मिल गया ,

खैर छोड़िए ,कहने को हमें भी एक नया किस्सा तो मिल गया

-


14 APR 2020 AT 12:37

ज्ञानी सौ विद्वान सम,साहस हृदय असीम।

भारत मां पाकर तुम्हे ,धन्य हुई है भीम।।

सम्भाषा

-


13 APR 2020 AT 11:29

ये देखो ये जलियावाला, यहां चली थी गोलियां,
ये मत पूछो यहां किसने खेली थी होलियां!

एक तरफ बंदूके दन दन एक तरफ थी टोलियां,
मरने वाले बोल रहे थे इंकलाब की बोलियां!

यहां लगा दी बहनों ने भी बाजी अपने जान कि
इस मिट्टी को नमन करो ये मिट्टी है बलिदान की!!

-


13 APR 2020 AT 11:26

(जलियांवाला बाग)

यहां कोकिला नहीं काग हैं शोर मचाते,
काले काले किट भ्रमण का भ्रम है उपजाते!

कलियां भी अधखिली मिली है,
वे पौधे ,वे पुष्प शुष्क है अथवा झुलसे!

परिमल हिन पराग दाग सा बना पड़ा है,
हां यह प्यारा बाग़ खून से सना पड़ा हैं !!

~~सुभद्रा कुमारी चौहान

-


2 APR 2020 AT 1:48

बगैर उसको बताए निभाना पड़ रहा है..

ये मेरा इश्क इश्क़ नहीं एक राज है ,

जिससे करते है उन्हीं से छिपाना पड़ रहा है।।

-


Fetching Mr. lawyer Quotes