Mr khan   (Mr_Khan)
176 Followers · 55 Following

#Ambivert_by_nature
#Cool_by_creature
Follow me on insta-- mtk_official_
Joined 9 February 2018


#Ambivert_by_nature
#Cool_by_creature
Follow me on insta-- mtk_official_
Joined 9 February 2018
12 APR 2019 AT 7:54

बहुत खास तो नहीं ये दिन
बस दुआओं में कुछ आम हो चला।

चंद महीने कुछ साल गुजर गए
कारवां जिदंगी के अब नाम हो चला ॥

-


14 MAR 2019 AT 12:50

ऐ बारिश की बूंदों, तुम क्या भिगाओगे मुझे।
मैं तो खुद अपने आंसुओं से तर हूँ ॥

-


6 MAR 2019 AT 21:29

कल अच्छा था, आज बुरा हूँ मैं।
बस वक्त बदला है, मैं नहीं ॥

-


20 FEB 2019 AT 23:35

आज जो तस्वीर देखी हमने आपकी
फिर से दिल लगा बैठे हैं हम।

इन नशीली आखों का जाम लगाने
फिर मैखाने जा बैठे हैं हम ॥

-


8 FEB 2019 AT 9:02

इकरार का खत लिए
बस तेरा ऐतबार करते ।

मुहब्बत की बंदगी
हर इतवार करते ।

इंकार का डर है
जो इजहार नहीं करते ।

कमबख्त समझते हैं
हम उन्हें प्यार नहीं करते ॥

-


4 FEB 2019 AT 13:26

कुछ मंज़र होगा यूंँ
जज्बात-ऐ-सौदागरी का॥

ये महीना जो आया है
इश्क वालों की फरवरी का॥

-


18 JAN 2019 AT 17:58

चाय कि प्याली, और चुस्की भरी शाम ।
यादें जपती रही बस तेरा ही नाम ॥

-


3 JAN 2019 AT 8:57

जिंदगी के कुछ हसीन पल
तेरे नाम कर दूँ।

ज़रा मुड़ कर तो देख ज़ालिम,

तू कहे तो ये जिंदगी भी
तुझपे कुर्बान कर दूँ ॥

-


2 JAN 2019 AT 8:59

किसी को भूल जाना शायद आपके लिए आसान होगा।

उसे पाने की शिद्दत तो रखिए।
क्या पता वह आला दर्जे का मकाम होगा ॥

-


26 NOV 2018 AT 20:27

Yeh hai mohabbat, ya Gubaar hai
Aapse hamara bas itna sa sawaal hai.

-


Fetching Mr khan Quotes