Mr. Khan   (✍️Mr. KHAN)
204 Followers · 69 Following

read more
Joined 25 October 2019


read more
Joined 25 October 2019
30 JUN 2021 AT 23:31

मत बताना कि बिखर जाएँ तो क्या होता है
नयी नस्लों को नए ख़्वाब सजाने देना !
~

-


1 JUN 2021 AT 18:18

बारिश में भीगे हुए एक ज़माना गुज़र गया,
वो शख़्स मेरे शौक़ भी चूरा के ले गया !!

-


18 DEC 2020 AT 10:22

"कारवां ऐ-ज़िन्दगी"
हसरतो के सिवा कुछ भी नहीं ,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं !!

-


14 DEC 2020 AT 20:52

मैं या तो छीन लेता हूँ या छोड़ देता हूँ

सहानुभूति से कुछ हासिल कर लेना,

मेरे मिजाज में नहीं !!!

-


2 DEC 2020 AT 9:21

पता नहीं क्या चल रहा है ज़िन्दगी में ,
सब ठीक तो है मगर,
दिल नहीं मान रहा !!

-


22 NOV 2020 AT 21:53

हर इंसान का एक हिस्सा होता है , जिसे वह सबसे छुपाता है उनसे भी , जिनसे वह मोहब्बत करता है ! !

-


21 NOV 2020 AT 19:43

बड़े होते होते एक बात
समझ में आयी -
कि, बोल देने से खामोश होना
ज्यादा बेहतर है !!

-


18 OCT 2020 AT 13:06

दुरियाँ अच्छी लगने लगी है अब मुझे,
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चुका है !!

-


17 OCT 2020 AT 8:29

खामोशी इख्तियार करने में भलाई है जनाब ,
आजकल बोलने से तो लोग रुठ जाते हैं
और दिल टूट जाते हैं !!

-


16 OCT 2020 AT 8:36

बहुत जरूरी है ज़िन्दगी में
थोड़ा "खालीपन" भी ,
क्योंकि यही वो जगह है जहाँ
हमारी मुलाकात खुद से होती है !!

-


Fetching Mr. Khan Quotes