Mr Jai Saroha   (Mr Jai Saroha)
16 Followers 0 Following

read more
Joined 9 April 2023


read more
Joined 9 April 2023
1 MAY AT 20:37

तेरे खोने के डर से ही भीग जाती हैं पलकें...
माफ़ कीजिएगा,
इससे ज्यादा प्यार मुझे नहीं करना आता...!!

-


27 APR AT 22:04

गर हमारा ये लहजा इतना ही गमगीन करता है
तो हम खुद को इतना बदल लेंगे कि तुम तरस जाओगे पहले जैसा देखने के लिए....

-


13 APR AT 9:35

धूप बहुत है नफरतों की यहाँ,
फिर तेरे नीम की वो छांव चाहिए,
नहीं है सुकून इन बड़े शहरों में
एक बार फिर 30 एकड़ का गांव चाहिए...!!

-


2 APR AT 7:09

तुझे जी रहा हूं ये काफी नहीं....
ए जिंदगी, अब इससे ज्यादा तू मेरे मुंह न लग...!!

-


27 MAR AT 7:38

कितना ख़ुदग़र्ज़ और झूठा हूँ न मैं...
साथ मरने का वादा किया था और
अभी तक जिंदा पड़ा हूँ।

गद्दार कहीं का.....!!

-


19 MAR AT 1:21

मौन हो जाओ....
बहुत कुछ सुनाई देगा
बहुत कुछ दिखाई देगा....!!

-


18 MAR AT 17:40

जीवन में कुछ परिस्थितियाँ ऐसी भी आएंगी,
जिन्हें झेलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता....!!

-


15 MAR AT 22:34

कैंची पेड़ नहीं काट सकती,
कुल्हाड़ी बाल नहीं काट सकती,
हर इंसान में अलग खूबी होती है,
इसलिए अपनी तुलना किसी से न करे।

आप उत्तम हो....!!

-


17 FEB AT 13:29

चाकू, खंजर, तीर और तलवार लड़ रहे थे
कि....
कौन ज्यादा गहरा घाव देता है,
"शब्द" पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे...!!

-


12 FEB AT 12:07

आपका सम्मान जब तक है..
तब तक कि मेरे आत्म सम्मान को ठेस न पहुँच जाए....!!

-


Fetching Mr Jai Saroha Quotes