Mr. Hater   (Rakesh ❣)
1.8k Followers · 5 Following

Joined 12 August 2020


Joined 12 August 2020
2 FEB 2024 AT 12:51

वक्त का पहिया चलता जाएगा,
ये दिन भी ढलता जाएगा।
चाहे कर लो कोशिश कितनी भी
लेकिन ये प्यार हमेशा बड़ता जाएगा।।

-


31 JAN 2024 AT 9:44

पूछने आए हैं हाल ए दिल आपका,
कैसा जाता है दिन आपका ,
और हो सके तो बताइए हमें
कब तक इंतजार करें हम आपका।

-


11 SEP 2023 AT 12:07

थम सी गई है जिंदगी,
कोई तो इसे आगे चला दो

जहां कल था वहीं आज हूं,
कोई तो कुछ सलाह दो

किस्मत भी नहीं दे रही है साथ,
कोई तो मुझे दुआ दो

कुछ नहीं कर सकते तो,
मेरी मंजिल का रास्ता ही बता दो।

-


10 SEP 2023 AT 21:42

हाल ए दिल पर मेरे,
जो तुम मुझे इतना सता रहे हो,
एक पल काटना मुश्किल है तुम्हारे बिना
और तुम मुझे कब से इंतजार करा रहे हो।

-


10 SEP 2023 AT 9:58

मंजिल पाना इतना आसान नहीं है,
थोड़ी मेहनत से ही मिल जाए
ये पेड़ पर पका कोई आम नहीं है,
थोड़ा सब्र करो यारो
मंजिल पाना इतना आसान नहीं है।

-


10 SEP 2023 AT 8:51

वक्त के साथ ये ,
आँखों का समंदर अब बह ही जायेगा
तू जो गई इसकी जिंदगी से अब
सच कहता हूँ ,
ये शायर अब मर ही जाएगा

-


10 NOV 2021 AT 20:07

वक्त तुम्हारे पास नहीं है तो
खाली हम भी नहीं हैं,

बात तुम्हें नहीं करनी है तो
बेचैन हम भी नहीं हैं,

तुम्हें हमारी जरूरत नहीं है तो
कमजोर हम भी नहीं हैं,

दोस्ती तुमने शुरू की थी
और अब टूट रही है
अगर तुम सही हो तो
गलत हम भी नहीं हैं,

-


3 NOV 2021 AT 22:01

Haaye tere gusse mein bhi
mujhe pyaar njar aata hai

Or rista chahe kuch bhi ho hmara
lekin tujhmein
mujhe mera yar (pyaar) najar aata hai

Isliye to ye dil tujhe apni jaan btata hai

-


23 OCT 2021 AT 9:10

जब कभी भी हमारी मुलाकात होगी,

मेरी रब से बस एक ही फरियाद होगी
हाथ दोनों के एक-दूसरे के हाथों में हो,

और दोनों की आंखों से बरसात होगी

-


16 OCT 2021 AT 10:23

हम सबके हो जाएंगे
पर तेरे ना हो पाएंगे,

हमसे लाख बेहतर,
तेरे लिए कोई ढूंढकर लाएंगे,

कभी मिल तो नहीं पाएंगे
लेकिन मरते दम तक तेरा साथ निभाएंगे,

हम तुमसे दूर तो हो जाएंगे
लेकिन तुम्हें धोखे में नहीं रख पाएंगे,

-


Fetching Mr. Hater Quotes