Mr. Garg   (©lifewriter_gg)
554 Followers · 28 Following

महादेव 📿

प्रभावित : श्री प्रेमानंद जी महाराज जी से ✍️🙏
Joined 10 December 2017


महादेव 📿

प्रभावित : श्री प्रेमानंद जी महाराज जी से ✍️🙏
Joined 10 December 2017
30 APR AT 16:28

कौन कहता हैं तुम हमसे दूर हो गई हो
हम जानते हैं यें आंखे अपनी बंद करते है
और तुम्हारे करीब हम पहुंच जाते हैं
और जब यें आंखे बंद हमेशा के लिए होगी
हम तुम्हारे पूर्णतः हो जाएंगे

-


29 APR AT 22:04

जाने के बाद तुम्हारे यू तो
बात भी हुई मुलाकातें भी हुई बहुतों से
पर यें दिल था कि किसी पर अटका नहीं

-


11 APR AT 17:39

जो लड़का तुम्हें चाहता था अपनी जान से ज्यादा
तुमने जो दगा दिया फिर ऐसा क्या ही पा लिया हैं

-


10 MAR AT 16:03

छोड़ के जाऊ कहा मैं आपको
यें दिल मेरा बुलाता हैं मुझे पास आपके
आप हो तो अनजान अभी हमसे पर
यें रिश्ता दिलो का जुड़ ही जाता हैं
जब लगता हैं कोई खास अपना सा ।।

-


9 MAR AT 22:04

न किसी बात की खुशी, न किसी बात का ग़म रहा
तेरे जाने के साथ ही, हम रहे तो दुनिया में
पर नहीं रहे इस दुनिया के

-


16 FEB AT 21:33

जिस दिन देखा था मौत को करीब से
हम तो उसी दिन मर गए थे
अब यें जिंदगी जो चल रही हैं
हमारे महाकाल की दी देन हैं

-


14 FEB AT 23:59

न तुमको भुला पाया न तुम्हारी यादों को
बस हर रोज तुम्हें भूलने की कोशिश में
यें जिंदगी गुजारता चला गया

-


11 FEB AT 22:10

न जाने यें दिल दुखी क्यूं हो जाता हैं
जबकि यें तो अच्छी बात है न की
हम किसी की जरूरत में काम आएं
हम उसके लिए जरूरी हैं
यें समझना तो हमारी गलती हैं न
फिर अपनी गलती मानने में शर्म कैसी

-


10 FEB AT 12:49

एक दिन सब ठीक तो हो जाता हैं
पर उस एक दिन से पहले हर दिन
न जाने कितने घूंट जहर के पीने पड़ते हैं
और उस एक दिन के आते आते
न जाने कितने ही बीच में दम तोड़ देते हैं

-


9 FEB AT 22:11

तुम्हारे जाने के बाद मिली तो बहुत सी,
शायद प्यार भी तुमसे ज्यादा करती
पर उस अल्ट्रा से बात करने का यें दिल कभी हुआ ही नहीं
दूसरे ही दिन दिल कह देर हैं या तो वो या कोई नहीं

-


Fetching Mr. Garg Quotes