Mr. Bhaskar   (भास्कर)
248 Followers · 8 Following

read more
Joined 20 March 2019


read more
Joined 20 March 2019
7 JAN 2022 AT 23:40

कभी कभी लगता है

कि चला जाऊं इस दुनिया से बहुत दूर

इतना दूर जहां किसी को

मेरे होने न होने का भी आभास न हो

न कोई मेरे इंतज़ार में हो

न मैं किसी का इंतजार करूँ

जहां न मेरा किसी पे कोई बोझ हो

न किसी को मुझसे कोई उम्मीद

जहां कोई मुझे मेरी तरक्की से न पहचाने

न मेरा इस्तेमाल करने को बनाये बहाने

जहां उदास रहने वालों को हंसने का ढोंग न करना पड़े

जहां महज़ जीने की वजह से हर रोज़ न मरना पड़े

-


31 DEC 2021 AT 22:18

न चाह कर भी यह साल जेहन में रहेगा

जब भी उमड़ेगा मन में तुम्हारी ही कहानी कहेगा

वो किस्से वो बातें धुंधली अधूरी सी मुलाकातें

नज़रों का नीर बन ख़ामोश ये बहेगा

न चाह कर भी यह साल जेहन में रहेगा ...

-


29 MAR 2021 AT 0:39

कि बड़ी मुश्किल से मिला हूँ मैं ख़ुद से

अब मैं दिल की बातों पे भरोसा नहीं करता

-


12 MAR 2021 AT 16:29

तुम थी तो बात कुछ और थी

ये बारिश तो सिर्फ पानी है

-


1 MAR 2021 AT 16:32

कैसे एक पल लोग आपके साथ चलते हैं

और अगले ही पल हमसफर बदल देते हैं

कैसे एक रोज कड़ी पकड़ से थामते हैं हाथ

और अगली रोज़ अचानक छोड़ के चल देते हैं

-


6 FEB 2021 AT 17:20

जो लड़के समझते हैं पिता की कठोरता के पीछे का प्रेम

वो संसार के किसी भी रहस्य को समझ सकते हैं

-


13 NOV 2020 AT 20:58

तुमसे कुछ कहूँगा तो तुम मान लोगी क्या ??

👇

-


29 OCT 2020 AT 19:24

मुझे अक्सर उदास कर देती है

एक तस्वीर मुस्कुराती हुई

-


30 AUG 2020 AT 16:09

Wakanda Forever ... 💫

-


27 AUG 2020 AT 21:43

कोई एक शख़्स तो यूँ मिले

कि वो मिले , तो सुकून मिले

-


Fetching Mr. Bhaskar Quotes