यूं तो आइने में ही देखना पसंद किया मैने उसे
सामने वो जो आते है नजर अक्सर झुका लेते हैं-
🏫🖋️ JNV JAISALMER
यूं रूठ जाए तो मनाता कोई नहीं है
हमसे दिल लगाता कोई नहीं है!
यूं दिखने को तो साथ में दिख जायेंगे
पर हाल-ए-दिल बताता कोई नहीं है!!-
उसे अपने हाल पे छोड़ दिया
याद आती है तुम्हारी
उसे ये जताना मैंने छोड़ दिया-
कुछ न सही तेरा हमेशा दिखना जरूरी हैं
मिलना इतना जरूरी नहीं
हमारा यूं ही हमेशा बात करना जरूरी हैं-
यूं ही अक्सर लोग हम से रूठ जाया करते हैं
कुछ दिन बात करते है फिर भूल जाया करते हैं-
कुछ कह रही हैं आप के सीने की धड़कनें
मेरा नहीं तो दिल का कहा मान जाइए
कब तक ऐसे ख़ुद को सताते रहेंगे
अब तो अपने दिल की बात पहचान जाइए-
बहुत उदास हूं थोड़ा सा अपना साथ दे दो
कुछ ही न सही साथ होने का अहसास ही दे दो-
बताओ हमें भी जमाने की बाते
कोई इतना कैसे बदल जाता है
जिन्हे आदत थी हमारी
वो इतना कैसे रूठ जाता है-
कुछ बाते है अजीब सी
मेरी भी और तुम्हारी भी
सच्चा कितना कल था
झूठा कितना आज है-