Mr.adarsh Thakur  
4.4k Followers · 23.5k Following

24 MAY AT 18:54

वक्त हालात ओर जज्बातो का क्या खूब सिला मिला है,
दर्द गम बेग़ैरत ज़िन्दगी ने कहा लाकर छोड़ा है,
हम तो निकले थे खूब अमीर बनने को घर से,
लौटा तो पता चला और गरीब हो गया हूं में।

-


23 APR AT 0:51

कुछ मंजिल ऐसी भी है,
जिन्हें पाकर भी वो हासिल नही है।

-


19 APR AT 1:35

इतनी तड़प इश्क़ के लिए,
क्या ये मोहब्बत जिस्म कि तो नही,

-


19 APR AT 1:31

बेरंग जिंदगी में रंग भर दे वो है मोहब्बत।

-


19 APR AT 1:03

मोहब्बत कभी लफ्जो की मोहताज नही होती,
मोहब्बत बया करने की कोई भाषा नही होती,
मुझे भले खत्म कर कत्ल कर दो मेरे जिस्म का,
क्योकि मोहब्बत रिश्तों की मोहताज नही होती।

-


19 APR AT 0:54

जो मिला उससे गुजरा ना हुआ,
जो हमारा था हमारा ना हुआ,
हम किसी गैर से मंसूब हुए,
क्या ये नुकसान तुम्हारा ना हुआ।

-


18 APR AT 2:08

तू ना हुआ मेरा कोई बात नही,
तू हर वक्त मेरी स्वास में है

-


18 APR AT 1:51

हुनर को अपने मार कर जी रहा हु,
वजह भी ऐसी है जिसके लिए बस जी रहा हु।

-


13 JAN 2023 AT 22:14

जितनी में तुमसे नफरत करता हु,
उतनी ही में तुमसे मोहब्बत करता हु।

-


22 JUN 2022 AT 10:05

निःस्वार्थ प्रेम में कोई बंधन नही होता,
वो आजाद है उस पर कोई बंधन मत बांधिए।

-


Fetching Mr.adarsh Thakur Quotes