ज़िक्र ना हो जिस प्यार का ज़रूरी नहीं वो खो जाता है
हमेशा ज़िंदा रहता है वो प्यार भी,जो बस एक तरफ़ा होता है-
Mr. Aakash
3 Followers · 7 Following
Joined 4 May 2021
8 DEC 2021 AT 20:54
4 DEC 2021 AT 8:25
मासूमियत से कब्ज़ा किया दिल पर अब क्या क़यामत करोगी
मेरा सपना है तुम्हारे साथ जीने का क्या इसे हकीक़त करोगी-
3 DEC 2021 AT 9:25
जब दुनिया रात को खामोशी से सो जाती है
तब तुम्हे याद करके मोहब्बत और गहरी हो जाती है❤-
2 DEC 2021 AT 11:23
करू एक वादा तुमसे, साथ उम्र भर निभाऊ
करु इतना प्यार तुम्हे बस हद से गुज़र जाऊ ❤
-
30 OCT 2021 AT 11:49
सुना है इन अश्कों मे कोई खुआब बहता है
कोई दिल मे रहता है जो अश्कों के सहारे बाहर आता है-
1 OCT 2021 AT 12:43
एक हक़ीक़त है जो तुमसे बयां करनी है
मुझे ये ज़िन्दगी तेरे संग बितानी है❤️-
25 SEP 2021 AT 9:40
हम अपनी ज़बान पर काबू नही कर पा रहे है
बस तुम्हे देख रहे है और तारीफ किये जा रहे है-
18 SEP 2021 AT 8:21
अभी दूरी है इस दूरी को भी मुझे सहना है
जिस दिन मिलोगे हमको तुमसे कुछ कहना है-
11 SEP 2021 AT 17:16
खूबसूरत सफर था वो जितना भी हम तेरे साथ चले
आज खड़ा हूँ वही जहाँ हम पहली बार मिले-