! @mprajapati g¡¶l   (Sheetal Antal)
199 Followers · 345 Following

मुस्कुराए तो हमे जमाना होगया
बस अब दुनिया को दिल के अल्फाज़ ब्यान करने है!
Joined 27 May 2018


मुस्कुराए तो हमे जमाना होगया
बस अब दुनिया को दिल के अल्फाज़ ब्यान करने है!
Joined 27 May 2018
2 JUL 2021 AT 14:58

मुर्शद थक चुके है अब
कहीं दूर चले जाने की इच्छा है!

-


1 JUL 2021 AT 16:35

Ki bas tere sath rehna Hai
Rishta kya ho ye mayne nhi rakhta

-


9 JAN 2021 AT 14:39

कि तेरा लौट आना मेरे लिए काफी है
दर्द तो धीरे धीरे ही जाएगा!

-


26 SEP 2020 AT 10:41

कि साईं तू मेरे साथ हो
जब भी कोई मुसीबत आए मुझपे
सिर पर तेरा हाथ हो!

-


26 SEP 2020 AT 10:37

बस इतनी सी गुजारिश है तुमसे
ये पागल तो आज भी
तुम पर अपना हक्क जमाए बैठा है!

-


26 SEP 2020 AT 10:27

कि दर्द है सीने मैं आज भी अधूरा क्यू हमारा साथ है
जब इश्क है बेइंतिहा दरमियाँ हमारे
तब भी दूरियाँ क्यू हमारे साथ है!

-


29 AUG 2020 AT 22:27

जिंदगी मैं मुझे अपनी फिर से पाना





पहले भूलना सिखाना होगा मुझे
दिया हुआ दर्द तुम्हारा पुराना!

-


29 AUG 2020 AT 22:23

प्यार कितना करते हैं जताया नहीं जाता
हाल कैसा है हमारा तुम्हारे बिना
बार बार किसी से बताया नहीं जाता
छोड़ कर तुम गए किसी ओर के वास्ते
मगर जिंदगी मेरा साथ छोड़ रही है,
धीरे-धीरे अब तेरी याद मैं!

-


28 AUG 2020 AT 22:03

अक्सर दिल का हाल बताया नहीं जाता
हाँ ठीक हूँ, हाँ ठीक हूँ
हर बार जताया नहीं जाता
झूठ ही सही एक बार तो समझ ले
इस ठीक हूँ के पीछे का दर्द समझ ले
एक बार आकर गले से लगा जा
सच मे नहीं तो सपने मैं ही बस आजा!

-


24 AUG 2020 AT 16:09

दीदार करके तेरा दिल को मेरे करार आया
आँखों मैं तेरी जो मेरे लिए प्यार नजर आया।
हाथों मैं हाथ तेरा मेरे जो तूने थमाया
ओ यारा तब जाके मुझे जीना आया!

-


Fetching ! @mprajapati g¡¶l Quotes