मुर्शद थक चुके है अब
कहीं दूर चले जाने की इच्छा है!-
बस अब दुनिया को दिल के अल्फाज़ ब्यान करने है!
Ki bas tere sath rehna Hai
Rishta kya ho ye mayne nhi rakhta-
कि तेरा लौट आना मेरे लिए काफी है
दर्द तो धीरे धीरे ही जाएगा!-
कि साईं तू मेरे साथ हो
जब भी कोई मुसीबत आए मुझपे
सिर पर तेरा हाथ हो!-
बस इतनी सी गुजारिश है तुमसे
ये पागल तो आज भी
तुम पर अपना हक्क जमाए बैठा है!-
कि दर्द है सीने मैं आज भी अधूरा क्यू हमारा साथ है
जब इश्क है बेइंतिहा दरमियाँ हमारे
तब भी दूरियाँ क्यू हमारे साथ है!-
जिंदगी मैं मुझे अपनी फिर से पाना
पहले भूलना सिखाना होगा मुझे
दिया हुआ दर्द तुम्हारा पुराना!-
प्यार कितना करते हैं जताया नहीं जाता
हाल कैसा है हमारा तुम्हारे बिना
बार बार किसी से बताया नहीं जाता
छोड़ कर तुम गए किसी ओर के वास्ते
मगर जिंदगी मेरा साथ छोड़ रही है,
धीरे-धीरे अब तेरी याद मैं!-
अक्सर दिल का हाल बताया नहीं जाता
हाँ ठीक हूँ, हाँ ठीक हूँ
हर बार जताया नहीं जाता
झूठ ही सही एक बार तो समझ ले
इस ठीक हूँ के पीछे का दर्द समझ ले
एक बार आकर गले से लगा जा
सच मे नहीं तो सपने मैं ही बस आजा!-
दीदार करके तेरा दिल को मेरे करार आया
आँखों मैं तेरी जो मेरे लिए प्यार नजर आया।
हाथों मैं हाथ तेरा मेरे जो तूने थमाया
ओ यारा तब जाके मुझे जीना आया!
-