जब तक सांसों का आना-जाना बना रहेगा,
ज़िन्दगी का ताना-बाना बुनता रहेगा।।
@मोऊ गुप्ता # # #-
न ही मैं किसी की,
न ही कोई मेरा;
बस,
कुछ दिनों का ही है अब;
रैन-बसेरा।।
@मोऊ # # #-
ज़िन्दगी का तमाशा तो लोगों ने बनाया,
मौत का जनाज़ा तो पूरी क़ायनात देखेगी।।
@मोऊ # # #-
THE PEOPLE,
WHO CARRY...
GREEDY DESIRES;
THE PEOPLE,
WHO ARE...
TRUE LIERS !!
@मोऊ # # #-
नदी की तरह बहते रहना है,
निरंतर चलते रहना है !
लहरों की मौज पर...
सुरों की तर्ज़ छेड़कर...
गीतों की माला बनाना है ,
संगीत-सरीता में बहते रहना है;
निरंतर चलते रहना है !!
-@मोऊ # # #-
EXCELLENCE IS RARELY FOUND;
BUT...
MOST RARELY VALUED...!!!
@मोऊ # # #-
चाँद की रौशनी में,
जुगनूओं की चमक कहाँ दिखती है?
ये तो बस अमावस की काली रात को..
अपनी रौशनी से जगमगा देते हैं!
सब की अपनी एहमियत है,
सब की अपनी ख़ासियत है;
कोई बड़ा-छोटा नहीं,
कोई खरा-खोटा नहीं;
काम का दाम है,
बाकी सब आम है!!
@मोऊ # # #
-
Like a Child,
Sleeps Listening Lullaby..!
Like a Son,
Becomes His Parent's...
Dream Come True..!!
@मोऊ # # #
-
भूले से भी अगर मेरी याद आए,
कभी यूँ ही आँखें मुस्कुराए;
एक दिया मेरे नाम का जला देना !!
भूले से भी अगर मेरी याद आए,
कभी यूँ ही होंठ कोई धुन गुनगुनाए;
एक गीत मेरे नाम का गा लेना !!
भूले से भी अगर मेरी याद आए,
कभी यूँ ही हवा का झोंका छू जाए;
एक परिंदा मेरे नाम का उड़ा देना !!
@मोऊ # # #-