Moti lal   (~~I Am Nothing~~)
113 Followers · 123 Following

Live life in confusion, because of life not make it clear
Joined 31 January 2019


Live life in confusion, because of life not make it clear
Joined 31 January 2019
21 MAY 2021 AT 18:38

कुछ रिश्ते जिस हाल में है उन्हें उसी हाल में छोड़ देना बेहतर है... कभी कभी उन्हें ज्यादा संभालने में हम खुद ही बिखरने लगते हैं..

-


10 APR 2021 AT 0:47

Paid Content

-


6 APR 2021 AT 16:27

उस याद करना नहीं चाहता फिर भी हर बात में उसकी याद आ ही जाती है, क्या करू इस बीमारी का इलाज उसका पता नही, अब तो हाल ये कि आज कल ये बीमारी भी अच्छी लगने लगी है ।

-


6 APR 2021 AT 13:18

हसरतें कुछ और हैं । वक्त की इल्तजा कुछ और है कौन जी सका है... ज़िन्दगी अपने मुताबिक दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

-


1 FEB 2021 AT 12:09

जीत का आश्वाशन हो तो हर कोई जंग कर लेता है, पर हार की निश्चितता में लड़ाई जारी रखना ही असली योद्धा की पहचान है

-


8 JAN 2021 AT 20:56

खुद को संभाल नहीं सकते पर क्या कर जो अपने है उन्हे कैसे बीच रास्ते छोड़े दे

-


28 DEC 2020 AT 22:52

तेरी गैर मौजूदगी में अहसास हुआ,
कि तू जरूरत नहीं मेरी,
तू तो जीने की वजह है,

-


22 DEC 2020 AT 21:34

खुद को उसके लिया फना भी कर दू तो क्या, उस परवाह नहीं है, खुद से ज्यादा चाह कर भी अकेला क्यू हूं। एक हसरत के जो कीमत चुकाई है मैने, उसमे तो खुद को सौ दफा मिटा के बना भी सकता था ।।

-


15 NOV 2020 AT 21:36

मुझे नहीं पता जाना कहां है, पर ये जरूर पता है कि जाना कहीं जरूर हैं

-


13 NOV 2020 AT 8:56

रिश्ते की दुहाई ना दे मुझे, मैने वो रिश्ता भी निभाया जों मेरा था ही नहीं,

-


Fetching Moti lal Quotes