Mordhwaj Gupta   (मोरध्वज)
2.7k Followers · 3.4k Following

Joined 4 June 2019


Joined 4 June 2019
6 HOURS AGO

बाहों-निगाहों का हमें
उपहार तुमने दे दिया
इससे बढ़कर कुछ नहीं
जो दिया तुमने पिया

रोशन है अपना ये जहाँ
अनुराग रूपी सूर्य से
ह्रृदय में प्रज्वलित हुआ
स्मरण का मद्धम दीया


-


13 HOURS AGO

सच बोलने की
हिम्मत जगाओ
सत्यपथ पे चलने का
साहस दिखाओ

ये नश्वर है जीवन
मोह ज़्यादा न करना
न मोहब्बत ज़रूरत से
ज़्यादा बढ़ाओ

-


14 HOURS AGO

प्यार की भूख नहीं मिटती है आजीवन
प्यार नीरस सफ़र का होता है संजीवन

वादियाँ इसकी बहारें जवान रखती हैं
प्यार तो रोज हमें देता है नवजीवन✍️

-


14 HOURS AGO

थोङी जगह दे दिल में मुझे
हक दे किराएदार का
चुकता किराया करूँगा
फनकार हूँ मैं प्यार का

मैंने मिलन की आस में
घङियाँ कई गुजारी हैं
बढ़ती ही जाती कामना
ये कैसा चमत्कार है

-


15 HOURS AGO

फ़क़त गुलाब नहीं दिल है ये, अहसास लाज़वाब है
माना मोहब्बत मुश्क़िल है पर दिल का आफ़ताब है

-


17 HOURS AGO

ये हार और जीत
मुकद्दर की बात है
हिम्मत नहीं हारना
प्रभु सबके साथ है

सुख-दुख से बनी है
रंगों से सजी है 🧚‍♀️
सगी नहीं फ़िर भी
हमको सौगात है

-


YESTERDAY AT 9:52

ख़ूबसूरती खूबियों की
मुकम्मल मोहताज है
ह्रृदय की मधुरता ही
वास्तविक एक राज है
✍️
इस नाशवान जगत में
आत्मा ही अमर है
जो कल था, ज़रूरी नहीं
क़ायम रहे वो आज है
✍️
जज़्बात हैं आईना
हर शख़्सियत का सदा
जिसकी वाणी में रसधार है
वह शख़्स लाज़वाब है

-


YESTERDAY AT 9:33

साक्षी है सूर्य, राधा के प्रेम का, वाधाओं से भरा, रहा ये जीवन प्रेम का
पूर्ण नहीं कोई भी इन्सान हो या देवता, सौन्दर्य संसार का, मिलन है ये प्रेम का

-


YESTERDAY AT 9:19

प्रकृति* की होङ
कोई कर नहीं सकता
पृथ्वी* की तरह दौङ
कोई कर नहीं सकता
🌎
फ़िर भी घमण्ड इन्सान का
छूता है आसमान
है बादल छूना आसान
आसमाँ छू नहीं सकता

-


YESTERDAY AT 9:03

एक सच यह भी
👇🏼
मुर्दा वो ही नहीं जिसमें साँसें नहीं
वो भी है जिसमें इन्सानियत नहीं

-


Fetching Mordhwaj Gupta Quotes