महंगे गद्दे पर सोता था
मगर नींद नहीं आती थी
कसूर ये सारे मेरे पाप के थे..!
एक दिन जूतों के पास सो
गया चैन की नींद आ गई
क्योंकि जूते मेरे बाप के थे..!!
Love you papa❤️-
Motivational writer✍️
Inspirational qoutes
महंगे गद्दे पर सोता था
मगर नींद नहीं आती थी
कसूर ये सारे मेरे पाप के थे..!
एक दिन जूतों के पास सो
गया चैन की नींद आ गई
क्योंकि जूते मेरे बाप के थे..!!
Love you papa❤️-
मशहूर होने की ख्वाहिश नहीं हमें
आप हमें पहचानते हैं बस इतना
ही काफी है...!-
नसीब से जो मिल जाए
उसे मोहब्बत नहीं कहते,
मोहब्बत एक इबादत है
और इबादत करनी पड़ती है..!-
सुनो!
लड़ाई सबमें होती है
दोस्ती में भी और प्यार में भी
पर कभी बात करना बंद
नहीं करना चाहिए..😔-
हमारी खामोशी को हमारी
कमजोरी मत समझना,
मुर्शद.!
हम दिल ही दिल में बहुत
गालियां देते है😂😂😂-
क्या फर्क पड़ता है हम कैसे है
जिसने जैसी सोच बना ली
उसके लिए हम वैसे है-
उसका वादा भी अजीब था कि
ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैने भी ये तक नहीं पूछा कि
मोहब्बत के साथ या यादों के साथ-