जितने आतंकवादी नहीं पाकिस्तान में उससे ज्यादा गद्दार भारत में बसते हैं
दुश्मन की शान में तो कसीदे पढ़ते हैं लेकिन अपने देश का नुकसान होता देख आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता कहकर मन ही मन हंसते हैं
इसलिए कहता हूं जितने आतंकवादी नहीं पाकिस्तान में उससे ज्यादा गद्दार भारत में बसते हैं
-
आज भी हिंदू जातियों में बटा जाता है खुद की जाति ऊंची दिखाकर दूसरों को नीचा दिखाता है सनातनी बनने में नाकाम पाता है तो याद रहे जब गोली चलती है मुस्लिम आतंकवाद की तो धर्म पूछा जाता है और वह सिर्फ हिंदू बन के रह जाता है
-
की घंटों इंतजार किया करता था उसका बात करने को उससे अब तो अरसा बीत गया बात करे को उससे
मिले तो अजनबी थे जब भी बिछड़े तो बहुत कुछ बदल गया कुछ वहां मुझ में और मैं उसमें बाकी रह गया
आज एक अरसा बीत गया बात करे को उससे
-
ये सत्ता का खेल बुरा है इसमें कैसे एक रेप केस आत्महत्या बन जाता है
एक मुख्यमंत्री खुद को लाचार दिखता है न्याय मांगने खुद भीड़ में खड़ा हो जाता है
एक परिवार खुद को बेबस पता है
कहते हैं चिंगारी का खेल बुरा है पहले अपना घर जलाता है
-
रानी लक्ष्मी बाई ऐसी ही थोड़ी हारी हैं
उनके साथ अपनों ने ही तो की थी गद्दारी है
जिस पृथ्वीराज चौहान ने गोरी को 16 बार मारा है
वह अपनों की गद्दारी से ही तो हारा हैं
जो प्रधानमंत्री इस देश को प्यारे हैं
उनके पर कतरने वाले सारे उनके ही तो अपने वाले हैं
-
मोदी जी तो आ रहे है से लेकर मोदी जी को सरकार में लाने तक का सफर तय करना है
इसलिए देश हित में मतदान करना है
-
चाहे जितना नहा लो तुम तुष्टिकरण के गंदे नाले में
हम भी सनातन की गंगा नदी में स्नान करके आए हैं
#चुनाव परिणाम-
जीत लिए ऑस्ट्रेलिया से 2 मैच फिर भी सुकून नहीं दिल को
वर्ल्ड कप की हार के आगे यह जीत बहुत फीकी सी लगती है
-
हम तो हारे भी वहां थे जहां कोई सोच नहीं सकता
हम तो जीते भी वहां है जहां हर कोई पहुंच नहीं सकता 🇮🇳जय हिंद🇮🇳-
अभी मौत का मंजर है कुछ देर पहले जिंदगी खुशहाल थी क्या गुमान करना इस जीवन का बस वक्त बदलने की बात थी
-