पहले होती थीं ऊल जलूल की बातें बेशुमार,अब तो हाल चाल भी नहीं पूछा जाता,hmm और ok मे ही कर देते है बातों को विराम।
-
https://www.instagram.com/monubhdani/
जब भी देखता हूं तेरी तस्वीर
मैं खुद पर काबू नहीं कर पाता हूं..
तुम तो कर देती हो आंखों से इशारे
मैं दिल की बात नहीं बोल पाता हूं…-
सुख में हम तुम्हारे साथ रहे या ना रहे लेकिन मुसीबत में, तुम्हे हम जरूर मिलेंगे।
-
कलम थी सिर्फ हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी सिर्फ बाजुओं में होंशला दिलाया आपने,
मंजील थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक बनाया आपने।-
बताना चाहता हूं, आपको अपने दिल बात, फिर डर लगता है, कहीं मुझसे रूठ ना जाओगे आप, इसलिए चुप रह जाता हुं हर बार।
-
चिराग की रौशनी से ढूँढा है तुमको,
तुम जैसा दोस्त मिला है हमको ,
तुम्हारी दोस्ती में होशलों का सागर है, नकारत्मक को को सकारात्मक करने की ताकत है , जब भी मंजिल से हम डगमगाए है हम तुमसे करके हौसला पाएं है हम।-
कभी किसी की खुली किताब ना बनना टाइमपास का दौर है साहब पढ़कर फेंक दिए जाओगे।
-
कुछ इस कदर हो गई है तुमसे मोहब्बत, रग - रग में बस सा गया है तेरा ऐहसास, किस तरह तुझे दिलाऊं ये मोहब्त का ऐहसास, ताकि तुम्हे भी हो जाए यह ऐहसास।
-
अकेले आए थे,अकेले जाना है, यह कथा पुरना है लेकिन, जिंदगी भर में इसी को दोहराना है।
-
तेरे जाने से हर दिन एक जैसा लगता है
ना त्योहारों की खुसी होती है, ना किसी तरह का हर्षो उल्लास होता है, माँ तेरे बिन हर दिन सुना सुना लगता है।-