monu kumar   (Monu bhartiya)
92 Followers · 141 Following

ῳıʂɧ ɱɛ 🎂🎂 - 28 aug
https://www.instagram.com/monubhdani/
Joined 4 June 2020


ῳıʂɧ ɱɛ 🎂🎂 - 28 aug
https://www.instagram.com/monubhdani/
Joined 4 June 2020
12 DEC 2022 AT 17:36

पहले होती थीं ऊल जलूल की बातें बेशुमार,अब तो हाल चाल भी नहीं पूछा जाता,hmm और ok मे ही कर देते है बातों को विराम।

-


1 AUG 2022 AT 13:51

जब भी देखता हूं तेरी तस्वीर
मैं खुद पर काबू नहीं कर पाता हूं..

तुम तो कर देती हो आंखों से इशारे
मैं दिल की बात नहीं बोल पाता हूं…

-


30 JUL 2022 AT 23:41

सुख में हम तुम्हारे साथ रहे या ना रहे लेकिन मुसीबत में, तुम्हे हम जरूर मिलेंगे।

-


24 JUL 2022 AT 8:25

कलम थी सिर्फ हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी सिर्फ बाजुओं में होंशला दिलाया आपने,
मंजील थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक बनाया आपने।

-


26 JUN 2022 AT 22:29

बताना चाहता हूं, आपको अपने दिल बात, फिर डर लगता है, कहीं मुझसे रूठ ना जाओगे आप, इसलिए चुप रह जाता हुं हर बार।

-


5 APR 2022 AT 22:11

चिराग की रौशनी से ढूँढा है तुमको,
तुम जैसा दोस्त मिला है हमको ,
तुम्हारी दोस्ती में होशलों का सागर है, नकारत्मक को को सकारात्मक करने की ताकत है , जब भी मंजिल से हम डगमगाए है हम तुमसे करके हौसला पाएं है हम।

-


23 DEC 2021 AT 21:41

कभी किसी की खुली किताब ना बनना टाइमपास का दौर है साहब पढ़कर फेंक दिए जाओगे।

-


26 NOV 2021 AT 22:32

कुछ इस कदर हो गई है तुमसे मोहब्बत, रग - रग में बस सा गया है तेरा ऐहसास, किस तरह तुझे दिलाऊं ये मोहब्त का ऐहसास, ताकि तुम्हे भी हो जाए यह ऐहसास।

-


22 NOV 2021 AT 8:27

अकेले आए थे,अकेले जाना है, यह कथा पुरना है लेकिन, जिंदगी भर में इसी को दोहराना है।

-


4 NOV 2021 AT 18:48

तेरे जाने से हर दिन एक जैसा लगता है
ना त्योहारों की खुसी होती है, ना किसी तरह का हर्षो उल्लास होता है, माँ तेरे बिन हर दिन सुना सुना लगता है।

-


Fetching monu kumar Quotes