कभी वक़्त मिले तो सोचना ज़रुर वक़्त और प्यार के सिवा तुमसे मांगा ही क्या था
-
https://instagram.com/amazing_tho read more
अगर कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो
परेशान मत होना क्योंकि यह वही
लोग हैं, जो आपको छलाँग मारना सिखाएंगे !!-
जरुरी नहीं हर टूटा हुआ इन्सान आपको रोता हुआ ही मिले कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाए रखते हैं..
-
बात अगर बिगड़ी है
तो आकर बात तो कर
हर जवाब मिलेगा प्यार से बाद तेरी मेरी है, आखिर
सवालात तो कर
एक मुलाक़ात तो कर-
तुम जब कहोगे
हम तब मिलेंगे
लेकिन एक शर्त पर
ना घड़ी तुम पहनोगे
ना वक़्त हम देखेंगे-
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरे ही लिखे होते हैं लेकिन उनकी यादें बहुत खुबसूरत होती है-
याद रखना
टुटा हुआ भरोसा और गुजरा हुआ वक्त जिन्दगी में कभी लौटकर नहीं आते-
लोगों को खोने से मत डरो डरो इस बात से कि कहीं लोगों का दिल रखते रखते आप खुद को ही ना खो दो
-
व्यक्ति जो चाहे वो बन सकता है अगर वो ध्यान लगाकर उस चीज़ का चिंतन करे और उसके लिये लगातार मेहनत करे !!
-
रिश्ते इसलिए भी नही सुलझ पाते हैं
क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर
अपनों से उलझ जाते हैं-