Monk3y D Luffy   (My/-)
650 Followers · 644 Following

When will you follow me???❤️🙏
Joined 26 March 2020


When will you follow me???❤️🙏
Joined 26 March 2020
4 JUL AT 1:30

कलम में स्याही नहीं
दर्द हैं मेरा
जितने कठोर लफ्ज हैं
उससे अधिक दर्द है
दिल मे मेरे
वो भी दिया तेरा....

-


29 JUN AT 1:18

चल रहीं जिंदगी तेरे बगैर जैसे तैसे,
पर दिल से तेरी याद नहीं हटती..
दिन तो कट जाता है जैसे तैसे,
पर ये शाम नहीं कटती....

-


24 JUN AT 23:23

दुनियाँ को बता दिया..
वजह क्या थी उसकी
सबसे छुपा दिया..
मैं था गुनहगार
तो क्यूँ ना जाने दिया..
गर आये हो लूटने वापस
तो अब कुछ नहीं
सब कुछ तो लुटा दिया....

-


18 JUN AT 19:54

कुछ नोच रहा सीने को,
हर शाम सवेरे..
बिलकता रहा दर्द में,
हर रात के अंधेरे..
ना मरहम मिला ना हमदर्द,
कभी किसी के बसेरे..
अंत है ये मेरा, या नई शुरुआत,
जो भटकते आ गया मैं दर तेरे..

-


18 JUN AT 19:31

ना लगी चोट कहीं फिर भी एक कसक सी होती,
अधूरी मोहब्बत का दर्द कुछ यूँ ही होती..

-


18 JUN AT 19:20

होगी भी कैसे अब साथ तू जो नहीं हैं..

-


17 JUN AT 1:09

रिश्ता एक अटूट बंधन, जो उलझे जरूर पर टूटे नहीं....

-


17 JUN AT 1:03

कभी आके इस दिल को भी समझा देना..

-


17 JUN AT 0:59

जो नासूर बन गये..
भर तो रहे
वक़्त के साथ-साथ..
पर तेरी यादें उन्हें
कुरेदती रहीं..

-


16 JUN AT 0:39

पुरानी यादें नासूर बन चुभोते वापस आ रहीं,
जिंदगी ठहरी हैं पर, उम्र फिसलते जा रहीं....

-


Fetching Monk3y D Luffy Quotes