good FACE
always not
TREAT good!-
aapko mere quotes pasand aaye to... read more
ना कोई समझना चाहता है।
जिंदगी के हर मोड़ पर,
बस धोखे का नाता है।।
" गरीब को घृणा मिलता,
मिलता लाखों उस तस्वीर को।
असल आंसू को कद्र नहीं,
दाम देते उस स्याही को! "-
वंशी की धुन में, राधा की ताल हैं
सरगम प्रेम से, नगरी में जान हैं।
कृष्णा की मधुर सुनने, मीरा भी बेकरार हैं
सुध -बुध खोने को असुर भी तैयार हैं।।-
कुछ यूं अपने दिल कि बात सुनी मैंने
मिलकर लिखेंगे हम दोनों अंतिम पन्ने-
कभी -कभी सोचती हूँ
मैं खुद से क्यूँ छिपती हूँ?
मन में कुछ और फिर
झूठ क्यूँ बोलती हूँ?
क्या इतनी सहम गई मैं,
या डर से चूड़ हुई मैं,
या कोई और बात है
जो इतनी बदल गई मैं!
-
Start a new life
With a new one.
Match ♥️each other's♥️ hearts
In the bond of seven births.-
Bcoz you are my love and your choice is my first priority...
Alas, Now your choice is another one!-
Haath me haath ho
Sirf tera saath ho
Jeevan ke har mod par
Bs tu mere paas ho.-
जिससे मैं बचती हूँ
थोड़ी डरी, सेहमी हुई सी
जो मैं हो जाती हूँ।
बस कुछ दिन की बात है
कोई भी ज्यादा रूकता नहीं
ऐसे -वैसे संभलकर फिर मैं
अपने आप से कहती हूँ
"ये तो कुछ नहीं मेरी जान
आगे और मुसीबतें आएंगी
जीना इसिका नाम है मुसाफिर
आगे और मुश्किलें आएंगी..."-