ये जिसकी बेटी के सर की चादर कई जगह से फटी हुई है !
तुम उसके गांव में जाके देखो तो आधी फ़सलें कपास होंगी !!
तू देख लेना हमारे बच्चों के बाल जल्दी सफ़ेद होंगे !
हमारी छोड़ी हुई उदासी से सात नस्लें उदास होंगी !!-
Monis Rehman
(मोनिस)
514 Followers · 7 Following
Writer, Director &Lyricist
Facebook- monisrehmanofficial
Instagram- monisrehman
Twitter- them... read more
Facebook- monisrehmanofficial
Instagram- monisrehman
Twitter- them... read more
Joined 16 December 2016
20 APR 2023 AT 20:15
18 APR 2023 AT 20:11
यूँही बस हाल ए लफ़ज़ी कर रहा हूँ !
मैं अपनी ऐसी तैसी कर रहा हूँ !!
किसी से तुमने भी कर ली है शादी !
किसी से मैं भी शादी कर रहा हूँ !!-
30 MAY 2022 AT 21:32
अपने आपको गाली देकर घूर रहा हूँ ताले को !
अलमारी में भूल गया हूँ फिर चाबी अलमारी की !!
-
16 MAY 2022 AT 22:06
इतनी शिद्दत है मगर "टॉक" नही कर सकते !
डर भी इतनी है कि "स्टॉक" नही कर सकते !!-
8 MAR 2022 AT 15:47
यह औरत का करिश्मा है तेरे वहशत के पानी को !
बदन के सीप में रखकर उसे इंसां बनाती है !!-
2 FEB 2022 AT 20:18
हमने परवीन को यू चाहा था नसरीन के बाद !
जैसे मीठे की तलब होती है नमकीन के बाद !!
— % &-
1 FEB 2022 AT 14:32
पहली को भुलाने के लिए दूसरी औरत लायी जाती है !
एक ज़हर उगलने के लिए दूसरा ज़हर निगलना पड़ता !!— % &-
30 JAN 2022 AT 22:39
नदी का रुख़ भी तुम्हारे ही घर की जानिब है !
बहार आयी तो पानी में फूल फेंकेंगे !!
FB-@monisrehmanofficial— % &-
16 JAN 2022 AT 19:27
मेरी ज़ुल्फ़ों में कोई ख़म नहीं है !
हमारे पास फिर भी हम नहीं हैं !!-