😒😒😒
-
Life में 'अनुभव' करते रहिऐ,
क्योंकि 'अनुमान' गलत हो सकता है ।
'अनुभव' नहीं।-
जिन्दा-दिली ही है जनाब,
खुशी के आँसू हैं, ये बोलने के लिए भी.....
ना चाहते हुए भी लबों से मुस्काराना पड़ता हैं 💞💞-
Life में exam हैं,
Exam में life नहीं है ।
इसलिए उदास होने की बजाय,
कुछ ओर बेहतरीन करने का जज़्बा रखिये-
अगर कोई इन्सान तुम्हारी success के लिए,
तुम्हें उठाने के लिए, उँगली नहीं दे सकता,
तो तूम भी उनके साथ के लिए,
कभी उनके पैर मत पकड़ना,
क्योंकि तुम्हारी ताकत सिर्फ़ तुम्हें पता है,-
जिन्दगी जीने के दो बेहतरीन तरीके,
जो पसंद है उसे हासिल करना सिख लो,
या जो हासिल है उसे पसंद करना सिख लो,-
Morning में walk time🤠🤠🙇♀️ .....
Close friend-
ये क्या तूम walk कर रहीं हो
इतनें धीरे, लग रहा है जैसे-
हाथी का बच्चा घूम रहा हो 😜-
जिन्दगी में इतने सफल तो हो जाओ,
कि आज जो माँ-पापा तुम्हें इतना खूश रख रहे हैं,
बुढापे में तूम भी उन्हें, उतना ही खूश रख सको-