Sometimes silence is the best solution to every problem...
-
कट गया है शीश पर
ये शीश है झुका नहीं
राही उसी का नाम है
जो राह में रुका नही
एक दिन प्रकाश होता है।
कितना भी अन्धकार हो,
सत्य की विजय सदा
असत्य की हार हो ,
सच्चाई साथ में रहे
कैसा भी अपना अंत हो
सत्य की विजय सदा
असत्य के हर हो।-
Zindagi boring nahi Hui hai.
jine ke kuch tarike badal Kar tu dekho . Instagram ,snap chat , Facebook .
ki duniya se tu nikal kar tu dekho. zingani bahut haseen or khoobsurat hai...
dikhawe ki duniya se nikalo tu janab.-
Acha suno Kisi gair ki Baat par wishwas Kar ke .
Kisi Apne ko gair mat Kar dena .-
तेरी घोंगरो की छानकर सुन के मेरे दिल का धड़क जाना
तेरा यूं इतराना
तुझे नजर भर कर देखने के लिए आंखो का रास्ता तकना
और तेरा यूं मुस्कुरा के चले चना बस
तेरा यूं इतराना-
हमारी जिंदगी में आने वाले का कोई एक किरदार जरूर होता है। अच्छा हां बुरा लेकिन आपके लिए हमेशा अच्छा ही होता है। कियू कि हम कुछ सीखते ही है। हमेसा सकारात्मक सोचो
-
Others definitely play a role in our lives. It may be bad but it is always good for you. We have learned a little about how to use it. Always think positive.
-
ख्वाहिशो के खेल मे
हम यू उलझे की
सुलझने का ही रास्ता
भूल बैठे है ऐसे
ख्वाहिशों के खेल में उलझे।-
संभाल रखा हैं वह गुलाब
तुम्हारे लिए ये गुलाब है
मेरे लिए वो लम्हे
जिस लम्हे में सिर्फ
तुम मेरे बारे में ही सोच रहे थे ।
एक डर ,एक खुशी
,एक अलग का एहसास।
संभाल रखा है वह गुलाब-
ध्यान का अर्थ है
आंखें बंद करना नहीं बल्कि खोलना,
बंद तो पहले से ही हैं।-