Haan main kayi wari socha aitbaar na kara
Ae tan vi tere lareyan ch khoyi janda eh
Dil vaar vaar kehnda
Tenu pyar na kara
Ae kehnde kehnde pyar mainu
Hoyi janda ae..
Ae dil vaar vaar kehnda
Tenu pyar na kara
Ae kehnde kehnde pyaar mainu
Hoyi janda ae..-
Monika Verma
311 Followers · 335 Following
Joined 16 October 2021
3 HOURS AGO
23 HOURS AGO
मुझसे अपनापन संभल नहीं पा रहा या तो पुरा अपना समझ लेती हूं, या पुरा पराया।
-
16 JUL AT 21:39
मैं मुरझाए फूलों को सहेज कर रखने वाली लड़की हूं,
मुझे वक्त लगता है चीजों से गुजरने में।-
16 JUL AT 21:12
पत्थर कर चुकीं हैं मुझको ये दुनियां जहां की तमाम मुश्किलें,
पर दिल तुम्हारे लिए एक बार को मोम होना चाहता है।-
16 JUL AT 20:53
डर है तुझे मैं खो न दूं
मिले जो खुदा तो बोल दूं
मैं दो जहां का क्या करू
तू बता,
-
16 JUL AT 20:31
मुझे नहीं मालूम की मेरे जीवन में आगे क्या होना है,
मेरा कोई अपना साथ होगा या नहीं,
न ही जीवन के अकेले पन से डर ही लगता है
पर जी करता है एक बार तुम्हे गले लगाने को ।
कुछ कहे बिना सब समझाने को।-