Monika Singh   (Monika Singh)
115 Followers · 44 Following

Research Scholar
Joined 12 October 2019


Research Scholar
Joined 12 October 2019
24 SEP AT 15:00

तू मेरे मन की चालों में मत फँसना
ये मुझसे भी अक्सर झूठ ही कहता है…

ये तुझे कभी नहीं बताएगा
कि ‘तेरे बिन’
तुझे क्या क्या बताता है…॥

-


12 JUN AT 15:58

सबके अपने अपने ग़म के पोथे
सब जाएँगे अपनी अपनी मंजिल
अंत सभी को होगा मृत्यु का दर ।
मर जाएँगे सब अपनी अपनी मृत्यु
रह जायेंगी कहानियाँ यहीं ।
किसी के ज़िन्दगी के मलाल की
तो किसी के मृत्यु के हाल की ॥
सबके अपने अपने दुश्मन
सब खेलेंगे खेल अदले बदले का ।
कुछ होंगे बलिदान देश पर
कुछ अपनों की खातिर जाएँगे
बस ना जाए कोई अपनों के हाथों ॥

मार दे दुश्मन मुझे अभिमान से जाऊँ ।
बस ना मारे कोई अपना मुझको
तड़पता मरने के बाद भी रह जाऊँ ॥

सबके अपने अपने ग़म के पोथे
सबकी अपनी अपनी मृत्यु ॥

-


3 JUN AT 0:52

तुम दिल हो, दिल की धड़कन हो ।

-


1 JUN AT 14:55

वह साथ था मेरे हमेशा ही
बस उस वक्त को छोड़कर ।
जब उसकी ज़रूरत मुझे
ख़ुद से भी ज़्यादा जरूरी थी ॥

-


23 APR AT 14:58

कौन जात हो क्या मतलब
हिंदू है पहचान तुम्हारी ।
मौत देदी बस नाम जानकर
नहीं पूछा उपनाम तुम्हारा ॥
अब तो आँखे खोलो राम
गोली खायी है भैयो ने
अब तो मिलकर करो एलान ।
कौन था पंडित कौन चमार
कौन कांग्रेसी था कौन भाजपायी
कौन सेक्युलर कौन था कट्टर
ना जाना कोई भी काम ॥
मौन है तुम्हारे सारे मजहबी इस्लाम
नहीं लिख रहा कोई उनको हराम
कल बैठा था बगल तुम्हारे
शायद कल होजाएं शैतान
आज कह रहा तुमको पंडत,
जाट, कुम्हार और धीमर
कल पूछेगा बस एक नाम ॥

-


18 APR AT 11:03

तुम दिन बनी तुम रात बनी
मेरी जिंदगी की हर बात बनी।
ख़ुश रहने की वजहा बनी
यूँ ही चलती जिंदगी में
तुम मेरा हर एहसास बनी ।

-


6 MAR AT 13:08

तेरा साथ शिव सा है
निराकार निस्वार्थ है प्रेम तेरा।
दुनिया की चालाकियो से
अनजान तू भोला है मेरा
मेरे लिए हर मुश्किल का
समाधान शिव सा खड़ा ॥

-


30 DEC 2024 AT 8:59

ख़ुद से मिलकर हसें तो बरसों बीत गए हैं साहिब ।
अब तो बस दुनिया वालो से मिलकर हसतें हैं ॥

-


30 DEC 2024 AT 8:50

वो जो रोए नहीं रोने के वक्त ।
उन्हें हँसने का हुनर भी आता नहीं होगा ॥

-


30 DEC 2024 AT 8:20

बुनती उधेड़ती उम्मीदों के साये
मैं बैठा करती अक्सर यादें समेटने ॥

-


Fetching Monika Singh Quotes