Monika Sharma  
1.3k Followers · 16 Following

Be the change you wish to see in the world
Joined 10 July 2020


Be the change you wish to see in the world
Joined 10 July 2020
22 OCT AT 19:16

पाप का अर्थ -अपने ही शोषक के दबाव को स्वीकार करना।
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


6 OCT AT 19:36

दुःख से बचने के लिए जिसकी तरफ भाग रहे हो वो और भी बड़ा दुःख है....
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


25 SEP AT 19:33

हँसी मीठी बात है,पर असली तो हो;
नकली तो जो कुछ भी है व्यर्थ है..
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


19 SEP AT 18:36

सच काटता हो,
कचोटता हो तब भी स्वीकार करो...
झूठ सहलाता हो,
सांत्वना देता हो तब भी अस्वीकार करो...
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


17 SEP AT 11:50

आकर्षण हाँ बोलकर भी किसी का हो नही पाता...
प्रेम ना बोलकर भी साथ छोड़ नही पाता...❤️
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


15 SEP AT 15:26

न रूतबे न ताकत
न महलो-मकान के लिए 🏠
तुम्हारे भीतर है कोई तड़़पता
पंख और उड़ान के लिए 🕊️
मुट्ठी भर आसमान के लिए 🌫️
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


12 SEP AT 19:20

इंसान अपने पाँव पर नही
अपने होश पर खड़ा होने के लिए हैं
पावँ पर तो कुर्सी भी खड़ी रह जाती है
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


11 SEP AT 12:31

दुर्दशा से बुरा है वो नशा
जो या पता ही नही लगने देता की दुर्दशा हो रखी है जिंदगी की
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


9 SEP AT 20:10

गहराई अस्पर्शित रहे
स्थितियों के संघात से
सागर बिखर नहीं जाता
हवाओं के आघात से
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


7 SEP AT 22:43

जो असंभव होगा उसकी कोई आत्मिक चाह आपको उठ नही सकती।
मुक्ति असंभव होती तो आपके अंदर बंधनो को लेकर वेदना न उठती ।
~आचार्य प्रशांत 🙏🏻

-


Fetching Monika Sharma Quotes