थक गया है
भागते भागते ;
दिल अब
आराम चाहता है।— % &-
#shyrilover #poetrylover
शब्दों से खेलती हूँ
दिलों से... read more
1. To write down my feelings.
2. To hang up with my favourite ones.— % &-
रोज़ झगड़ा होता है मेरी रातों का मुझसे ;
उन्हें ख्वाब देखने का इंतज़ार होता है
मुझे तेरे ख्यालों में जीने की चाह।— % &-
अपनी सादगी से अब हमें डर सा लगता है ;
दिल अब ज़रा सियासती होना चाहता है।-
जब संवर रही थी वो उस दिवाने के लिए
वो संवार रहा था किसी और के बाल;
जब चाह रही थी वो उसके साथ जीवन भर का साथ
वो थाम रहा था किसी और का हाथ ;
जब सोच रही थी वो उसे दिन रात
वो बुन रहा था किसी और के ख्वाब
फिर भी वो पगली
ना जाने क्यों बन कर अंजान
करती रही अपने प्यार पर विश्वास।
-
तू शिकार है अपनी सोच का
तेरा दुश्मन तू खुद बन रहा है ;
ज़माना है तुझे हँसाने को
अपने ज़ख्मों को तू बेवजह खुरेद रहा है।
-
मेरी जंग अब मुझसे है
अपने ख्यालों के खिलाफ़ जाकर
मुझे सही राह को कबूल करना है।-
जिसका असर सदियों तक दिखेगा;
ना किसी पीर ना फकीर
तुम्हारे साएँ से काबू में रहेगा।-