काश !
ये काश न होता
तो न होती कोई आश......
-
Krishana's sakhi
24may 🎂🥳
प्रिय कान्हा,
तुम्हारे प्रेम ने मेरे नाम को अर्थ दि... read more
एक दिन सब ठीक हो जाएगा
उस एक दिन के लिए कितने दिनों से लड़ना पड़ता हैं
हर दिन एक नई चुनौती हैं, एक नया संघर्ष हैं
पर हर संघर्ष के बाद एक नई उम्मीद हैं, एक नया अवसर हैं.....-
अक्सर अनबन बनी रहती हैं हकीकत और ख्यालों के मध्य ,
हकीकत होने को न रही और ख्याल जाने को न रहे....
-
ओ प्रकृति! तेरे आंचल में
मैं अपना हृदय धर दूँ,
तेरी वेदना को
अपने नयनों में भर लूँ!-
ख्वाबों की दुनिया में,
मैं खो जाती हूँ अक्सर।
लेकिन जब जगती हूँ,
तो मिलती है उदासी की दस्तक।-
प्यार सिर्फ पास रहने का नाम नहीं
कभी कभी खामोशी में
किसी की खुशियां की दुआ करने का नाम भी हैं...-
राधा-श्याम सम क्रीड़ा मोहे, प्रेम तरंग में नर्तन हो।
मुरली के स्वर में जादू घोले, हिय में रस की वर्षा हो।।
कृष्ण सखी❤️-
प्रियतम तेरी छवि निराली, मन उपवन में फूल खिले।
स्वर्णिम चंपा सौरभ बनकर, गंध मधुरतम आज मिले।।
-