monika kanaujiya   (Mk)
1.9k Followers · 46 Following

Joined 30 July 2018


Joined 30 July 2018
19 HOURS AGO

ज़ेर- ओ -ज़बर न हो जाए जिंदगी सुहानी,
इश्क़ के जंजाल से जरा संभल कर रहना।

-


19 HOURS AGO

रहे यूं ही सदा,
तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ,
होती रहे नजरों से,
प्यार की बरसात,
चाहे कितने भी ग़म दे,
ये जिंदगी हमें,
जुदा हो न कभी हम,
छूटे न अपना साथ।

-


YESTERDAY AT 0:33

नादान हैं बड़े ,समझाने से भी न समझते हैं।

-


6 AUG AT 21:01

परवाह करते हो
पर जताते नहीं,
हाले दिल तुम हमें ,
क्यूं बताते नहीं,
अच्छी नहीं इतनी,
संगदिली सनम,
इतना भी किसी को
सताते नहीं।

-


5 AUG AT 20:02

कुदूरत होती जो दिल में,
तो चर्चा आम करते,
हम भी औरों की तरह,
तुम्हें कुछ और बदनाम करते।

-


5 AUG AT 19:57

हुए थे दूर तुमसे,
तुम्हें भुलाने के लिए,
तुम्हारी राहों से ,
ख़ुद को हटाने के लिए,
कितना मुश्किल था ये सफ़र,
कैसे बताएं तुमको,
तुम्हारी यादें रहीं मौजूद,
हमें हर लम्हा सताने के लिए।

-


4 AUG AT 19:53

हुआ जो दीदार तेरा ,एक अरसे बाद जब,
दीदा-ए- तर हुए, बेवजह सी वज़ह से।

-


4 AUG AT 19:46

क्रोध हर लेता विवेक,देता दुःख अनेक।

-


4 AUG AT 18:47

प्यार तो है,
पर इज़हार से ,
डरता है दिल,
क्या पता कोई और हो,
आपकी मंज़िल ।

-


9 JUL AT 23:44

किसी भी बात को मैं,
मन में नहीं रखता हूं,
दिल जब दुखता है तो मैं,
और अच्छा लिखता हूं 😄

-


Fetching monika kanaujiya Quotes