Monika Bhootra  
56 Followers · 30 Following

Joined 30 March 2020


Joined 30 March 2020
26 FEB AT 0:28

अब कहाँ है सादगी प्यार में...
और वफादारी यार में...
लोग *मिस यू* भी बस आदतन कहते हैं...
सच्चाई कहाँ किसी की बात में.. 💔

-


17 FEB AT 13:23

यूँ ही नहीं टूट जाते रिश्ते अचानक...

समय लगता है लम्हों को खोते खोते

वो जो *इतनी सी बात है* कहकर टाल दिया था तुमने..

वो *इतनी सी बात* हो गई कई बार होते होते😊

-


24 SEP 2024 AT 0:01

आँसू बह जाते हैं उसकी याद में..😔

वो बगल में बैठकर फोन चलाता है...🙂

-


11 JUN 2024 AT 22:46

lucky are you if your partner knows when exactly to hug!😊

-


7 JUN 2024 AT 0:43

करके खाक वो मुस्कुराने को भी कहते हैं..
फिर जले हुए दिल से वो
शमा जलाने को भी कहते हैं..💔

-


1 MAY 2024 AT 14:29

कभी कभी गद्दी पर बैठते नहीं...बिठा दिया जाता है...
जरूरत पिता की थी कि अब बेटा संभाले धंधा...
और बच्चे की काबिलियत को दबा दिया जाता है...
मजबूरी थी किसीकी या कर्तव्यपरायणता ...
मगर फिर भी इसे एहसान रूप में जता दिया जाता है...

-


7 MAR 2024 AT 1:45

उस नास्तिक ने एक दिन पूछ ही लिया..
"कहाँ है तेरा भगवान?"
मुस्कुराकर उसकी नादानी पर...
मैंने मेरे पापा की
तरफ इशारा कर दिया...

-


7 MAR 2024 AT 0:36

तैयार हैं हम दिल का सब हाल बताने को..

उसने कभी पूछा ही नहीं - "कैसी हो?"

-


6 MAR 2024 AT 23:52

उसने अब झूठ बोलना छोड़ दिया है....
...
...

अजी.. हमने कुछ पूछना जो छोड़ दिया है😊

-


22 FEB 2024 AT 23:58

स्त्री के घूँघट में ही तो
आदमी का अहम पलता है..
ये सम्मान का पैमाना नहीं है..
समाज की विफलता है..
बहुत ऐतराज़ होगा
कुछ लोगों को मेरी बातों का..
स्त्री की सुविधा से ज्यादा
आखिर उनके रुतबे का मसला है..

-


Fetching Monika Bhootra Quotes