Monika Agrawal   (मोनिका अग्रवाल)
6.9k Followers · 166 Following

read more
Joined 4 December 2016


read more
Joined 4 December 2016
4 OCT 2019 AT 23:21

मैं मुहब्बत करती तो हूँ उनसे,

पर 'कर' सकूँ,
वो हक़ नहीं है अभी तक मुझे।

-


3 OCT 2019 AT 9:52

वो फ़क़ीर मियाँ, झूठ बोलते है ।

दूसरों को लिबादा,आईना बाँटते है।।

-


27 SEP 2019 AT 21:59

जिंदगी चलने का नाम है,
पर गलत राह पर चलना नहीं।

गलत राहों पर आ भी जाओ,
तो वहां ज्यादा ठहरना नहीं।।

-


26 SEP 2019 AT 21:41

फ़ुज़ूल में वो शख़्स, रो रहा था ।

जकड़ा हुआ राख की रस्सी से था।।

-


23 SEP 2019 AT 12:40

...हाथ लगाते ही, वो दूर जा बैठा।

जो खुद 'ख़्वाब',पूरा होना चाहता था।।

-


21 SEP 2019 AT 13:35

मिट्टी डालकर आग को बुझाया जा रहा था,

पता चला काम का है, उठाया जा रहा था।।

-


12 MAY 2019 AT 22:35

मैं परिंदा हूँ
आप आसमां हो,
मैं मछली हूँ
आप समंदर हो,
मैं सिक्का हूँ
आप गुल्लक हो,
वो पंखी है
आप कूलर हो,
वो खत है
आप स्याही हो,
वो कल है
आप आज हो,
आप हम में से हो
या कोई ना हो,
पर..ये पक्का है
'तू'नहीं हो आप
आप तो माँ हो।

-


30 JAN 2019 AT 16:57

वो जा रहा था,...

मुझे रुकने का कहकर।।

-


28 NOV 2018 AT 0:09

अब जाकर, गुफ्तगुं हुई है तुमसे,

कभी मिलते, मेरे मरने से पहले।।

-


28 OCT 2018 AT 11:52

आज घर पर कुछ रिश्तेदार आए थे, माँ ने चाय बनाई और गलती से उसमें चीनी डालना भूल गए। सबको दी गयी और सब पीने लगे। सभी ख़ामोशी से पी ही रहे थे,कि तभी एक आंटी जो मेरी दूर की ताई जी लगते थे बोल पड़े" इसमें तो चीनी ही नहीं है, फीकी पड़ी है चाय!!किसने बनाई है?"...

"भाभी जी, मोनू ने बनाई है ..अभी अभी बनाने लगी है"कहकर उन्होंने मेरी ओर इशारा कर दिया।
*********
उनके जाने के बाद,
"आप पक्का मेरी माँ नहीं है, मैं आपको कहीं मिली थी क्या कूड़े में?"
"नहीं बच्चा, वो तू अभी बच्ची है ना..बस इसलिए"..

"अबकी बार माफ़ किया, लेकिन बदला लूँगी मैं आपसे, वैसे एक बात है ये सुना था कि माता पिता झूठी तारीफ़ करते है अपने बच्चों की..आप तो मेरी नाक कटाने पर लगी हुई है" कहकर मैं उनके साथ हंसने लगी।।

-


Fetching Monika Agrawal Quotes