मैं मुहब्बत करती तो हूँ उनसे,
पर 'कर' सकूँ,
वो हक़ नहीं है अभी तक मुझे।-
√i am a girl to b a writer and belong to t... read more
जिंदगी चलने का नाम है,
पर गलत राह पर चलना नहीं।
गलत राहों पर आ भी जाओ,
तो वहां ज्यादा ठहरना नहीं।।-
...हाथ लगाते ही, वो दूर जा बैठा।
जो खुद 'ख़्वाब',पूरा होना चाहता था।।-
मिट्टी डालकर आग को बुझाया जा रहा था,
पता चला काम का है, उठाया जा रहा था।।-
मैं परिंदा हूँ
आप आसमां हो,
मैं मछली हूँ
आप समंदर हो,
मैं सिक्का हूँ
आप गुल्लक हो,
वो पंखी है
आप कूलर हो,
वो खत है
आप स्याही हो,
वो कल है
आप आज हो,
आप हम में से हो
या कोई ना हो,
पर..ये पक्का है
'तू'नहीं हो आप
आप तो माँ हो।-
आज घर पर कुछ रिश्तेदार आए थे, माँ ने चाय बनाई और गलती से उसमें चीनी डालना भूल गए। सबको दी गयी और सब पीने लगे। सभी ख़ामोशी से पी ही रहे थे,कि तभी एक आंटी जो मेरी दूर की ताई जी लगते थे बोल पड़े" इसमें तो चीनी ही नहीं है, फीकी पड़ी है चाय!!किसने बनाई है?"...
"भाभी जी, मोनू ने बनाई है ..अभी अभी बनाने लगी है"कहकर उन्होंने मेरी ओर इशारा कर दिया।
*********
उनके जाने के बाद,
"आप पक्का मेरी माँ नहीं है, मैं आपको कहीं मिली थी क्या कूड़े में?"
"नहीं बच्चा, वो तू अभी बच्ची है ना..बस इसलिए"..
"अबकी बार माफ़ किया, लेकिन बदला लूँगी मैं आपसे, वैसे एक बात है ये सुना था कि माता पिता झूठी तारीफ़ करते है अपने बच्चों की..आप तो मेरी नाक कटाने पर लगी हुई है" कहकर मैं उनके साथ हंसने लगी।।-