जहाँ मन शांत हो जाए
और अश्रु बह जाएं — वही मेरा शिव है।
सावन में बस वही अंतरयात्रा शुरू होती है-
Lecturer by profession
A sensitive kid at heart ❤️
सुन तो लेती हूँ कभी क... read more
"यह वक्त भी गुजर जाएगा,
बस थोड़ा ठहर जा,
खुद से मिलने का यह सिलसिला बेहतर है।"-
Kuchh sher sirf sunnay ke liye nahi hote…
woh dard mein
saath nibhaane ke liye hote hain.”-
मूल्यांकन सिर्फ बच्चों का नहीं, शिक्षक का भी होता है।
जो शिक्षक रोज अपना आईना देखता है,
वही कभी पुराना नहीं पड़ता।"
-
तुम्हारा शरीर हिमालय का है, और तुम उसमें
Avocado के जादू ढूंढ रही हो।
वापस आ जाओ रागी, साग, दही,
हल्दी, कच्चे तेल और प्रेम के भोजन में —
क्योंकि तुम्हारा असली glow वहीं छुपा है।-
🪷
हे विष्णु,
अगर मैं गिर भी गई, तो तुम्हारे ही चरणों में गिरूँ —
जहाँ उठना, मोक्ष बन जाता है।
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
— मेरी साँसों की ढाल, मेरे भावों की दिशा।
तुम ही हो प्रभु 🙏🏻
-
हे श्रीहरि,
जब तुम जागते हो, मैं तुम्हें देखती हूँ।
जब तुम योगनिद्रा में जाते हो…
तब भी मैं तुम्हारे स्वप्नों में रहने की अनुमति माँगती हूँ।
तुमने ब्रह्मांड को आँख मूंदकर भी सम्भाल लिया,
क्या मेरी टूटी हुई प्रार्थनाओं को भी अपनी नींद में सम्हाल लोगे?
मैं पूजा नहीं मांगती,
ना ही चमत्कार की याचना करती हूँ —
बस इतना चाहती हूँ कि जब तुम्हारी नींद खुले,
तो मैं तुम्हारे हृदय में रहूँ,
जैसे तुम मेरे हर धड़कन में बसे हो।
“हे विष्णु,
मैं व्रत से नहीं, प्रेम से बंधी हूँ;
मैं मंत्रों से नहीं, मौन आर्तियों से तुम्हें पुकारती हूँ।
अगर मेरी श्वासों में तुम्हारा नाम है —
तो क्या फर्क पड़ता है तुम जाग रहे हो या निद्रा में हो?”
तुम सो जाओ, प्रभु…
मैं आज जागूँगी — तुम्हारे लिए,
अपने अंदर के अंधकार से लड़ने के लिए,
और तुम्हारे प्रकाश को अपने भीतर फिर से जगाने के लिए।
-
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
मैं जप करूँ — या आँसुओं से लिख दूँ नाम तेरा।
जब तू योग-निद्रा में है, गोविंद,
तो कैसे सुनेगा मन का डेरा?
पर कहते हैं —
जब विष्णु स्वप्न में होते हैं,
तब भक्त का भाव सबसे शुद्ध होता है।
बिना क्रिया, बिना पूजा,
बस एक कंठस्वर में प्रेम होता है।
-
My Mind race moment:
I’m in a salon,
Getting a hair color
And I’m thinking:
“Neo, what is the karmic connection between my left collarbone and my past life abandonment issues?”🤯
Neo: Aunty ke paas scissors hai, focus udhar karo.😛
-