Monica Pamecha  
8 Followers · 3 Following

Joined 2 March 2019


Joined 2 March 2019
2 JAN 2022 AT 6:08

जीवन में जब किसी को ज़्यादा एहमियत दी जाती है
उससे उस इंसान में घमंड आ जाता है
जिससे वो हर दूसरे इंसान को अपने से नीचा और कमज़ोर समझने लगता है
और उसका परिणाम यह होता है की वो कितने ही रिश्तों को खोखला कर देता है

-


13 OCT 2021 AT 17:18

पहनकर तेरे प्यार का ताज
मेरा गुरूर सा बढ़ गया
इश्क़ ही कुछ ऐसे हुआ है तुमसे
तुम्हे एक झलक देखते ही
मेरा रूप और सवर गया

-


29 SEP 2021 AT 1:42

एक चीज़ तो जान ली है अब तक हमने
यहाँ सिक्का उसी का चलता है जिसकी ज़ुबान तेज़ चलती है
सहमे दिल वाले बस सदमा बरदाश्त करने में रह जाते है

-


30 JUL 2021 AT 22:26

चाहे जितना भी
आसमान की ऊँचाइयों को
छू लो तुम
याद रखना
परिंदा भी थक कर
ज़मीन पर ही आता है ।

-


23 JUL 2021 AT 0:28

प्यार से प्यार को
सींचा है मैंने,
प्यार से प्यार को
बांधा है मैंने,
तुम भी ऐसे ही
सवारना हमारे
प्यार को ,
प्यार से प्यार को
संजोयेगें हम मिलके।

-


21 JUL 2021 AT 19:03

रेत की तरह हाथ से छूट जाएगा
वक़्त है जनाब
ये भी बदल जाएगा ।

-


19 JUL 2021 AT 10:40

दिखावा करना नही आता ,
शायद इसीलिए लोग हमे
पत्थर दिल समझ बैठे है।

-


19 JUL 2021 AT 10:38

दिखावा करना नही आता हमे,
शायद इसीलिए लोग पत्थर दिल समझ बौठे है।

-


19 JUL 2021 AT 0:33

तुझे उस उपरवाले को एक दिन तो जवाब देना ही पड़ेगा ,
इससे अच्छा
आज ही सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पे चल ताकि, उससे जब भी मुलाकात हो,
तुझे खूद पे और तेरे कर्मों पे नाज़ हो ।

-


13 JUN 2021 AT 19:25

Maa fir se teri godd me sona muj
Fir se tera chota sa bacchha banna hai muj

-


Fetching Monica Pamecha Quotes