खैर तुम्हारी तारीफ में
क्या हि लिखूं मैं,
मेरी मुरझाई हुई
ज़िंदगी के गुलाब 🌹 हो तुम ,
Really Jaan ❣️!!!-
"Happy Valentine's Day "
"My Love "
मोहब्बत तो बहुत छोटा सा शब्द है,
मेरी तो जान बसती है तुम में ।-
sometimes you
do never
know the real
value of a moment
until
it becomes a
memory.-
Wishing you
A joyous Independence Day!
May the freedom
we celebrate today bring
peace and prosperity to all.
Assistant Engineer
Praveen kumar
(Jal-Nigam)
-
बहुत अच्छे होकर भी
आप,
हर किसी के लिए अच्छे
नहीं हो सकते!
कहीं बुरे बना दिये जाते
हैं,
कहीं बुरे साबित कर दिए
जाते हैं!!
#it is Life ❤️-
"संसार में केवल मनुष्य ही
ऐसा एकमात्र प्राणी है,
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है,
इसे खोईए मत.।
"बिखरने दो होंठों पे,
हंसी के फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से,
जायदाद कम नहीं होती है।"
"इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं-कहीं
जन्म लेती है.।"-
Wishing you & your family a year filled with laughter, prosperity, and the fulfillment of your dreams.....
Happy
New
Year
2024
🎉🥂🍾💫🎉-
”ले जा अ !दिसंबर
उदासियां हम सबकी,
अगली जो सुबह हो
तो चेहरे पर सबके बस मुस्कुराहटें हो ”
😊💖😊💖😊💖😊💖-
🪔Happy Diwali 🪔
Wishing you a very
Happy Diwali to you & your family 🪔
May millions of lamps illuminate
your life with joy, prosperity,
health & wealth forever ✨
-:Praveen kumar A.E
U.P Jal nigam (BSR )
-